What is NIFTY 500 : क्या होता है निफ्टी 500

 इसमें निफ्टी कि सबसे बड़ी  500   कंपनियां आती है जिनका मार्केट केपीटलाइजेशन सबसे ज्यादा होता है !

जब हम देखते हैंNifty 500  को तब हम उसके प्रदर्शन के आधार पर यह कह सकते हैं कि हमारे देश का जो छोटे उद्योग हैं वह कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं ! अगर निफ़्टी 500  अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो इसका मतलब यह है कि हमारे देश के छोटे उद्योग वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं!क्योकि निफ़्टी 500 में हर सेक्टर की कंपनी आती है , इसमें लार्ज कैप , मिडकैप , स्मॉलकैप हर तरह की कंपनी आती है !

क्या हमे NIFTY 500 कंपनी में निवेश करना चाहिए :-

हम निफ़्टी 500 कंपनी में निवेश करना चाहिए , अगर हमे कंपनी के फंडामेंटल चेक कर के इसमें निवेश कर सकते है ! आप रिसर्च कर के इसमें निवेश कर सकते है आप इसमें म्यूच्यूअल फंड से भी निवेश कर सकते है ! बहुत से Mutual Fund  कंपनी इसमें निवेश का ऑप्शन देती है !

1 thought on “What is NIFTY 500 : क्या होता है निफ्टी 500”

Leave a Comment