What is Paper Trading : पेपर ट्रेडिंग क्या होता है ?

Paper Trading एक ऐसी ट्रेडिंग है जिसमें आप बिना पैसे निवेश किए आप अपनी  ट्रेडिंग स्किल है उसे चेक कर सकते हैं, इसमें आपको पैसा जो है वह निवेश करना नहीं होता है इसकी जगह में आपको Point मिलते हैं जिसकी मदद से आप शेयर को खरीद या बेच सकते हैं लेकिन अगर आपको इसमें Profit या Loss होता है तो ना तो आपको पैसे मिलते हैं और ना ही आपके पैसे जाते हैं Paper Trading का उपयोग हम जो हैैै वह अपनी लाइव मार्केट में अपनी ट्रेडिंग तकनीक का पता करने के लिए करते हैं ! 

Paper trading,  what is paper trading, how to use paper trading

How to Start Paper Trading पेपर ट्रेडिंग कहां से करें:- 

भारत में बहुत से ऐप और ब्रोकर है जो है वह पेपर ट्रेडिंग जो है वह देते हैं इसमें से जो प्रमुख और निशुल्क है वह मनीकंट्रोल इसमें जो है आप निशुल्क में पेपर ट्रेडिंग जो है वह कर सकते हैं इसमें आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता आपको केवल अपने जीमेल से अकाउंट बस बनाना होता है ! इसके अलावा आप Tradingview से भी Paper Trading कर सकते है, Tradingview से आप सभी तरह के Paper Trading कर सकते है !

Paper Trading करने के फायदे :-

  1. इसके मदद से आप बिना पैसा लगाए Trading सीखा जा सकता है !
  2. आपको अगर शुरू में निवेश करने में घबराहट होती है , तो इसकी मदद से आप अपनी घबराट को कम कर सकते है !
  3. जो लोग शुरू में अपने Trding Career की शुरुवात करते है, उससे पहले आप इससे अपनी Trding Skill को जान सकते है !
  4. अगर आप कोई नया Indicator या Method को चेक करना चाहते है, तो आप Paper Trading के माध्यम से Live मार्केट में चेक कर सकते है !
दोस्तों अगर आप भी Trading में अपना Career बनाना चाहते है, तो पहले आपको Paper Trading से शुरुवात करनी चाहिए, क्योकि बहुत से लोग  जब तक Trading सिखते है, तब तक आपके पास पैसा खो चुके होतें है, और बिना पैसे के Trading जानने का कोई मतलब नहीं होता 

Leave a Comment