5 Trading Stratagy of Paul Tudor Jones

Paul Tudor Jones एक अमेरिकी अरबपति Hedge Fund मैनेजर है ! इनका जन्म 28 सितंबर 1954 को अमेरिका में हुआ था इन्होंने 1987 में अमेरिका में जो स्टॉक मार्केट क्रैश हुआ था उसकी घोषणा पहले ही कर दी थी ! इन्होंने 1980 में Tudor Investment Corporation की शुरुआत की थी ! ये Tudor Investment Corporation के नाम से Hedge Fund के मालिक है ! दुनिया में बहुत से लोगो ने शेयर मार्किट Trading से बहुत पैसा कमाया उसके बाद कुछ लोग ही ऐसे है, जो लम्बे समय तक लगातार पैसा कमाया हो ऐसे लोगो में से Paul Tudor Jones एक है ! आज हम आपको इसकी कुछ ट्रेडिंग सीक्रेट के बारे में बताने वाले हैं जिसका उपयोग करके आप अपनी Trading Skill अच्छी कर सकते हैं :- 

  •  जब आप ट्रेडिंग करते हैं तो आपका काम बस इतना होना चाहिए  कि जो चीज ऊपर जा रही है उसे खरीदना और जो चीज नीचे जा रही है उसे बेचना इसके अलावा Trader के पास और कोई काम नहीं रहता! जब हम Trading करते है तो, हम बहुत सारी चीज़ो को सोचने लगते है ! चार्ट में कोई Pattern नहीं बनता फिर भी हमे Pattern देखने लगते है ! Brackout नहीं होने पर भी Brackout देखने लगता है ! जब हम Trading करते है तो हमे जो Price बता रहा है, उसको बस देखना होता है !
paul tudor, hedge fund, share market,
  • Trading में सफल होने के लिए आपन में  एक निरंतर भूख का होना जरूरी है जिससे आप बिना थके बिना रुके अपने नॉलेज के साथ ट्रेडिंग को करते जाए ! जब हम सुबह Trading की शुरुवात करते है, तो हमरे काम करने का तरीका अलग होता है ! और जब दोपहर या Closing के टाइम काम करने का तरीका अलग होता है ! ऐसा हम थकने के कारण होता है ! 
  • हर दिन Trding को शुरू करने से पहले आपको यह मान लेना चाहिए कि आज आपकी सारी सौदा गलत हो सकते हैं ! यह एक ऐसा चीज़ है, जिसको करने के बाद आपको Trading Style में बहुत अंतर आ जाएगा ! कोई भी यह नहीं कह सकता की उसे आज मुनाफा होगा ! हर Trading दिन अपने में अलग होता है, आपको कल मुनाफा किया था तो इसका मतलब यह नहीं की आपको आज भी मुनाफा होगा ! लोग एक गलती यह भी करते है की जब उन्हें Loss होता रहता है तो वे अपना सौदा और बढ़ा लेते है !
  •  जो सौदा आपका गलत है उसे आप कितना भी Average कर ले उससे आपको नुकसान ही होगा उससे आप कभी भी मुनाफा नहीं कमा पाएंग ! यह गलती जो शुरू शुरू Trading की शुरुआत करते है ! वे बहुत करते है, जिस सौदे में हमे नुकसान होता है ! उससे हम अपनी Position को कम करना होता है !
  •  आपको हमेशा नए अनुभव के लिए तैयार रहना चाहिए और उससे सीख कर अपने आप को विकसित करना चाहिए मार्केट में हर दिन कुछ ना कुछ जरूर सिखाती हैं! आप इसके लिए Interaday Trading Book की मदद ले सकते है !जो आपको दूसरे की गलती से सिखने का मौका देती है !

1 thought on “5 Trading Stratagy of Paul Tudor Jones”

Leave a Comment