दुनिया में सीखने के लिए सबसे अच्छी चीज़ बुक है, आप किसी भी क्षेत्र में देख लो जो भी सफल है, उनकी लाइफ में बुक का योगदान जरूर होता है, लेकिन दोस्तों जब हम ट्रेडिंग या निवेश की बात आती है तो लोग बुक तो दूर सीखना तक नहीं चाहते ! अगर आप को शेयर मार्केट ट्रेडिंग में सफल होना है, तो आपको बुक से दोस्ती जरूर करनी चाहिए ! आज के समय में हमारे पास सीखने के जरुरत से ज्यादा साधन उपलब्ध है, तो ऐसे में सीखने के सही साधन का उपयोग करना जरुरी है! इसमें बुक से अच्छी चीज़ कोई नहीं है!
![]() |
Best Interaday Trading Book |
Trading में सफल होने के लिए आज हम आपको 5 बुक के बारे में बताते है :-
- SECRETS OF PIVOT BOSS:- ये बुक आपको इंग्लिश भाषा में आती है, लेकिन इसकी भाषा आसान है , आप इसे पढ़ सकते है !ये बुक आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की ये बुक PIVOT के ऊपर है, अगर आप PIVOT Techanique को सीखना चाहते है, तो आपको ये बुक जरूर पढ़े !
Download
- HOW TO MAKE MONEY IN INTERADAY TRADING:- ये बुक Interaday Trading के लिए भारत की सबसे लोकप्रिय बुक है! इसके लेखक भारतीय Ashwani Gujral जी है, अगर आप Interaday Trading से पैसा कमाना चाहते है,तो आपको ये बुक जरूर पढ़े !
- MARKED WAZARDS :- अगर आप TRADING में कैरियर बनाना चाहते है तु आपको ये बुक जरूर पढ़े ! इसमें जो World के सफल Trader है उनके रियल लाइफ अनुभव और तरीको को बताया गया है !ये दुनिया की Best Selling Trading Book है !
Download
- TRADING IN THE ZONE:- इस बुक में Trading Time में अपने आप को कैसे कंट्रोल करना है, ट्रेडिंग करते समय कौन कौन सी परेशानी आती है, उसके बारे में बताया गया है, आप एक अच्छा ट्रेडर कैसे बन सकते है उसके बारे में बताया गया है !
Download
- PROFITING ON EVERY TRADE:- ये बुक अमेरिकन ट्रेडर Oliver Velez ने लिखा है! इस बुक में उसने अपने Trading के तरीको के बारे में बताया गया है ! इस बुक को पढ़ कर आप अपने हर ट्रेड को फायदा कमा सकते हो
Download
इन बुक को पढ़ कर आप अपने Trading Skill को निखार सकते हो ! आप को ये सब बुक amazon पर मिल जाएगा !
1 thought on “Best Interaday Trading Book For Begginer”