जब हम शुरू शुरू में Trading की शुरूवात करते है तो हमे लगता है की यह बहुत ही आसान काम है, इसे से हम आसानी से पैसा कमा सकते है, लेकिन हमे कुछ दिनों के बाद पता चलता है, इसमें पैसा कमाना आसान काम नहीं है, लेकिन तब तक हम अपना बहुत सारा पैसा खो देते है ! और कुछ लोग तो इसे जुआ बोल कर यहाँ से चले जाते है !
“Trading is Like A Sport & Trader is Like A Sportmen”
Trading में सफल होने के लिए आपको निरंतर अपने ऊपर कुछ ना कुछ सिखने करने की जरूरत होती है ! दोस्तों शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहां कोई भी व्यक्ति सब कुछ नहीं जानता चाहे वह कितनी भी समय से काम कर रहे हो जो बड़े से बड़ा निवेशक है ! वह भी निरंतर कुछ न कुछ सीखते रहते हैं !
जब भी निवेशक का नाम आता है सबसे पहले हमें Warren Buffet का नाम आता है क्या आपको पता है कि वे आज भी पुस्तक पढ़ते हैं, वे अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि वे अपने ऑफिस का 70% समय पुस्तक पढ़ने में बिताते हैं बाकी 30% समय और दूसरे काम को करने के लिए निकलते हैं!
दोस्तों को शेयर मार्केट में सारी चीजों का प्रभाव पड़ता है उसमें ना केवल Economy बल्कि राजनीतिक सामाजिक भौगोलिक हर एक चीज का इस पर प्रभाव पड़ता है तो ऐसे में जरूरी है कि हमें इन सारी चीजों के बारे में जानकारी हो आपको इन सब के बारे में अधिक जानने की जरूरत नहीं है लेकिन इतना जानना जरूरी है कि कौन सी घटना का हमारे शेयर मार्केट पर कैसा प्रभाव पड़ता है !
आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदल रही है, आज के समय में हम पुराने तरीकों के द्वारा निवेश करके नहीं बैठ सकते जैसे मान के चलिए पुराने समय में General Motor में निवेश किया होता और उसके बाद जो है आप उसे 10 साल तक भी नहीं सकते तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं रहती क्योंकि इस कंपनी उस क्षेत्र में काम करती थी जिसे बनाना उस समय नामुमकिन था, लेकिन अब के समय में ऐसा नहीं है आज कितनी से बड़ी कंपनी क्यों ना हो उस क्षेत्र में दूसरी कंपनियों के आ जाने से उसका प्रभाव पड़ता है !
भारत के टेलीकॉम सेक्टर के बारे में ही सोचिए जब तक रिलायंस जिओ नहीं आया था तब तक भारत में बहुत सारी टेलिकॉम कंपनियां थी सबको लगता था कि टेलीकॉम सेंटर सबसे अच्छा है, वह टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों में बिना सोचे समझे निवेश कर देते थे लेकिन रिलायंस जिओ के आने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में केवल तीन ही कंपनियां बची है बाकी सारी कंपनियां बंद हो गई है !