Commodity Trading : कमोडिटी ट्रेडिंग क्या होता है !

जो भी चीज हमें धरती से मिलती है यह जिसका उत्पादन धरती के द्वारा होता है, या किया जाता है !उसे हम कमोडिटी ( Commodity ) कहते हैं ! जैसे कोयला, लोहा, सोना, चांदी, कपास, धनिया, चना, Crude Oil, Zing आदि इन सभी को कमोडिटी कहा जाता है !

दुनिया में जितनी कंपनी उत्पादन करती  है वे Commodity का उपयोग करती है, अगर इसकी कीमत बहुत ज्यादा बढ़ती है या कम हो जाती है तो इससे कंपनी जिस प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है उसकी कीमत में अंतर आएगा तो ऐसे में यह जरूरी है कि जो कंपनी है वह Commodity को  एक तय कीमत से ज्यादा या कम कीमत पर ना खरीदें इसी के लिए कमोडिटी एक्सचेंज बनाया गया है ! अगर आप एक कंपनी के मालिक है, तो आपके कंपनी को Raw Material की जरुरत हमेशा होगी, आप इसे एक मात्रा से अधिक नहीं खरीद सकते ! लेकिन Commodity की किमत मांग के साथ कम या अधिक हो सकती है !
पुराने समय में जो कपड़ा व्यापारी होते थे वह कपास को खरीदते और उससे कपड़े का निर्माण करते थे लेकिन जब कपास की फसल अच्छी नहीं होती थी तो उसकी कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती थी और अगर कपास की कीमत बढ़ती थी, तो उन्हें कपड़ा ज्यादा कीमत पर बनाना पड़ता था, जिससे उन्हें नुकसान होता था !
 तो फिर व्यापारियों ने सोचा कि क्यों ना कपास को फसल आने से पहले ही खरीद लिया जाए तो वे वैसे मैं किसान के पास जाते थे और उनकी फसल आने से पहले ही व्यक्ति कीमत पर उसका सौदा कर लेते थे, और उसके बाद जब फसल होती थी तो किसान उसे जो पहले तय हुई हिम्मत है उस पर उसको बेच देता था !
इसमें अगर कपास की फसल बहुत ज्यादा हो जाती थी तो जो व्यापारी है उसे जो पहले से हुई कीमत है उस पर ह कपास को खरीदना रहता था तो ऐसे में व्यापारी को नुकसान होता था, साथ ही साथ अगर कपास की फसल कम हो जाती तो किसान को नुकसान होता क्योंकि कपास की कीमत बढ़ जाती है ! तो ऐसे में किसान और व्यापारी ने एक दूसरे व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी दे दी जो की यह देखे के फसल कम या अधिक होने पर दोनों को नुकसान ना हो, तो ऐसे में वह दोनों से Contract कर लेता था, जो फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट कहलाए !

Commodity, what-is-commodity-trading, commodity-trading-kya-hai,
Commodity 

India Commodity Exchange : भारत के कमोडिटी एक्सचेंज

  1.  Multi Commodity Exchange (MCX) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज
  2. राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज – एनसीडीईएक्स (NCDEX)
  3. राष्ट्रीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज – एनएमसीई (NMCE)
  4.  भारतीय कमोडिटी एक्सचेंज – आईसीईएक्स (ICEX)
  5.  एसीई डेरिवेटिव एक्सचेंज – एसीई (ACE)
  6. यूनिवर्सल कमोडिटी एक्सचेंज — यूसीएक्स (UCX)
इन सब में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( Multi Commodity Exchange ) प्रमुख है जहां से सबसे अधिक Trade होता है ! इसमें हर तरह की Commodity जो भारत में होती है, उसकी Trading होती है !

Types of Commodity : कमोडिटी के प्रकार

  • Metals ( धातु ) :- सोना, चांदी, जिंक, लोहा आदि!
  • Power ( ऊर्जा) :- क्रूड आयल, प्राकृतिक गैस, 
  • कृषि :- कपास चना धनिया दाल आदि
  • पशुधन और मांस:- अंडा सूअर का मांस और पशुओं से प्राप्त होने वाले उत्पाद !

Commodity Cycle:- 

ऐसा माना जाता है कि दुनिया पर जो कमोडिटी की किंमत  है वह चक्र के रूप में चलती है जब कमोडिटी की कीमत बढ़ती है तो वह लंबे समय तक की कीमत बढ़ती जाती है! और जब इसकी कीमत घटती है तो लंबे समय तक घटती ही जाती है ! आमतौर पर देखा जाता है कि जब एक कमोडिटी की कीमत बढ़ती है तो उसके साथ दूसरी कमोडिटी है उनकी कीमत में भी वृद्धि देखी जाती है !
 जैसे आपने देखा होगा कि जब सोने की कीमत बढ़ती है तो उसके साथ चांदी की कीमत भी बढ़ने लगती है ऐसा नहीं हो सकता कि सोने की कीमत में वृद्धि हो और चांदी की कीमत में गिरावट हो ऐसा कुछ समय के लिए तो हो सकता है लेकिन लंबे समय में सोना और चांदी दोनों एक दूसरे को फॉलो करते हैं !

कमोडिटी में पैसे कैसे कमाए : Commodity se Paisa kaise Kamay 

आप शेयर मार्केट की तरह कमोडिटी मार्केट में ही ट्रेडिंग करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं, भारत में और दुनिया में बहुत सारे कमोडिटी है जिनके ऊपर ट्रेडिंग होती है !  हमारे देश में कुछ चुनिंदा वस्तुएं हैं जिनके ऊपर ही ट्रेडिंग होती है लेकिन दूसरे देश जैसे अमेरिका वहां बहुत सारी चीजों के ऊपर ट्रेडिंग होती है वहां आप मौसम से लेकर अनार का रस इसके ऊपर भी ट्रेडिंग कर सकते हैं ! जो नियम शेयर मार्केट के शेयर के ऊपर लागू होते हैं वही नियम कमोडिटी मार्केट में भी लागू होते हैं ! 
इसमें जो Commodity की किमत है वह शेयर के तरह बहुत अधिक बढ़ या कम नहीं हो सकता, इसमें शेयर मार्केट की तुलना में रिस्क कम होता है 

Commodity Market Timeing : 

भारत में आप Commodity Trading  सुबह 9:00 से रात 11 :30 बजे तक कर सकते है !बहुत से लोग सुबह Share Market में Trading करते है, उसके बाद शाम को Commodity में ट्रेडिंग करते है !

Leave a Comment