दोस्तों ना केवल Trading में बल्कि लाइफ में सफल होने के लिए बुक से अच्छी कोई चीज़ नहीं है, आपको Trading में सफल होने के लिए अनुभव का होना बहुत जरुरी है, अगर आप केवल अपने अनुभव से इस मार्किट में आओगे तो इसमें आपको इसकी मोटी किमत चुकानी पड़ सकती है, इसमें हर गलती की एक किमत होती है, तो ऐसे में इस मार्केट में बिना पैसे खोय सीखने का एक और तरीका है, और वह है दूसरे की गलती से सीखना और दूसरे से गलती से सीखना का एक ही तरीका है, और वह है बुक आज हम आपको भारत के प्रसिद बुक How to Make Money in Interaday Trading के बारे में बताने वाले है, अगर आप Interaday Trading से पैसे कमाना चाहते है तो आपको यह बुक जरूर पढ़नी चाहिए !
इस बुक के लेखक भारत के प्रसिद्ध Trader Ashwani Gujral और Rachana A. Vaidya है ! इन्होंने बहुत सारी पुस्तकें लिखी है अगर आप Interaday Trading करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह बुक जरूर करनी चाहिए ! अगर आपको इंग्लिश पढ़ने में कठिनाई आती है तो यह Book आप के लिए है ! क्योंकि इसकी भाषा बहुत ही सरल है, आप इसे आसानी से समझ सकते हैं इसमें इन्होंने अपनी Interaday Trading के तरीकों के बारे में बताया गया है जिसका उपयोग आप अपने Interaday Trading में कर सकते हैं !
Who is Ashwani Gujral:-
यह भारत के प्रसिद्धा मार्केट एनालिसिस, Author, ट्रेडिंग एक्सपर्ट, Trainer है ! यह भारत और यूएस मार्केट में काम करते हैं ! साथ ही साथ जो Business Magazines है उसमें इनके आर्टिकल आते रहते हैं ! इन्होंने इसके अलावा दो बुक How to Make Money Trading Derivative और How to Make Money Trading With Chart लिखा हुआ है ! आप यह दोनों पुस्तक भी पढ़ सकते हैं !
Book Contents:-
1. इसमें मार्केट के प्रकार, निवेशक के प्रकार, Economy Cycle, और Moving Average क्या होता है और इसका उपयोग आप अपने ट्रेडिंग में कैसे कर सकते हैं इसके बारे में बताया गया है !
2. इसमें Candleऔर Candleके प्रकार के बारे में बताया गया है साथ ही साथ कैंडल के पीछे की सही Psychology के बारे में अभी बात की गई है !
3. आप केवल कैंडल की सहायता से Trading कैसे कर सकते हैं इसका इस खंड में बताया गया है !
4. इसमें PIVOT Point और इसकी सहायता से ट्रेनिंग कब करना है और कैसे करना है इसका बताया गया है साथ ही साथ बहुत से ट्रेन प्रेम में वोट कैसे काम करता है उसका भी बताया गया था !
5. Trending Market मैं आप कैसे Trading कर सकते हैं कहां Stop Loss लगाना है कहां Entry करनी है कहां Exide करनी है इस सब का इस पुस्तक में विस्तार से बताया गया है जो आपकी Interaday Trading Skill में बहुत काम आएगी !
6. जब मार्केट 1 रेंज में Trade कर रहा हो तब उसमें कैसे चैटिंग करनी है उसके बारे में इसमें बताया गया है !
7. जब किसी Share में अचानक से बहुत बड़ी न्यूज़ आ जाती है या फिर गवर्नमेंट की कुछ पॉलिसी चेंज होती है तब आप उसकी मदद से अपनी Interaday Trading कैसे कर सकते हैं और अच्छा पैसा कैसे कमा सकते हैं उसके बारे में बताया गया है !
8. मार्केट आपको किस तरह से Traps करती है आप इसे कैसे बच सकते हैं और इसकी मदद से मोटा मुनाफा कैसे कमाया जाता है उसके बारे में बताया गया है !
9. Money Management क्या है इसका की ट्रेडिंग में क्या प्रभाव पड़ता है और मनी मैनेजमेंट कैसे कर सकते हैं उसके बारे में विस्तार से बताया गया है साथ ही साथ Risk Reward Ratio और Hit Ratio के बारे में बताया गया है !
10. लास्ट में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण ट्रेडिंग Psychology के बारे में बताया गया है, अगर आपको इसमें सफल होना है, तो 70 % चीज़ Psychology पर निर्भर करती है !
![]() |
How to Make Money in Interaday Trading PDF |
दोस्तों इस Book में 14 Chapter है जिसे मैंने 10 भागों में बटा हुआ है !
How to Make Money Review
- इसकी भाषा बहुत ही सरल है आप इसे आसानी से सीख सकते हैं !
- अगर आप Interaday की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए यह पुस्तक सबसे पहले पढ़ना चाहिए !
- इस पुस्तक को गूगल बुक में 3.4 की रेटिंग मिली हुई है !
- इस बुक में इंट्राडे ट्रेडिंग के Basic को बताया गया है !