Intraday Trading in Hindi : Investing Clubs

जब हम किसी शेयर को खरीदते हैं और कुछ समय के बाद उसे  बेच देते हैं इसे Trading कहते हैं, आप किसी Share को खरीदने के कितने समय के बाद बेचते  हैं उस हिसाब से Trading दो प्रकार से बांटा गया है एक होता है  Interaday Tradingऔर एक होता है  Swing Trading !

 Interaday Trading में आपको शेयर आपने जिस दिन खरीदा है आपको उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले बेचना होता है ! यानी आपको 9;15 के बाद शेयर खरीदना है और 3:30 बजे से पहले शेयर को बेच देना है इसे हम  Interaday Trading करते हैं !

Why People Want Interaday Trading : लोग Interaday Trading क्यों करना चाहते है :-

जब आप Intraday Trading करते हैं तो आपको लिवरेज ज्यादा मिलता है यही कारण है कि बहुत से लोग  Intraday Trading करना पसंद करते हैं, साथ ही साथ इसमें आपको शेयर घर लेकर जाने की जरूरत नहीं रहती ! यानी आपको मार्केट खुले रहने में ही काम करना रहता है, ऐसे में कई बार मार्केट बंद होने के बाद जैसे कुछ न्यूज़ आती है यह कुछ खराब संकेत वगैरह मिलते हैं तो इससे आपका पैसा जो है वह बच जाता है !
Intraday trading,
Intraday Trading
लोग Intraday Trading करना इसलिए भी पसंद करते हैं कि वे सोचते हैं कि इसके द्वारा जो है पैसा बहुत जल्दी बन जाता है,दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग में पैसा तो बनता है लेकिन इसके साथ ही साथ इसमें Risk  भी बहुत ज्यादा रहता है, इसमें आप गलती से बहुत बड़ा पैसा खो सकते हैं तो ऐसे में जरूरी है कि आप पहले  Intraday Trading के बारे में जाने और उसके बाद इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आए !

Is Intraday Trading Profitable : क्या इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है

Intraday Trading में किसी और तरह के इन्वेस्टमेंट से सबसे ज्यादा पैसे बनते हैं लेकिन दोस्तों Trading करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता केवल जितने लोग भी इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं उसमें से केवल 1% लोग ही सफल हो जाते हैं, Intraday Trading करना कमजोर दिल वालों की बस की बात नहीं है ! इसमें निरंतर लगातार  पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ही कुशलता की जरूरत रहती है ! इंट्राडे ट्रेडिंग सबसे जोखिम तरीकों में से एक है इसमें आप केवल एक छोटी सी गलती से एक बड़ा पैसा खो  सकते हैं ! बहुत से लोग अपने शेयर मार्केट की शुरुआत इसी  से करते हैं और फिर कुछ समय के बाद जब उन्हें नुकसान होता है और कई बार तो लोग अपना पूरा पैसा खो देते हैं उसके बाद जो है वे शेयर मार्केट को जुआ है कह कर छोड़ देते हैं !
कई बार लोग अपना पूरा पैसा खोने के बाद जो है इसे सीखना चालू करते हैं और अब उनके पास पैसे कमाने के लिए पैसे ही नहीं रहते हैं दोस्तों अगर आप इस मार्केट में मैं एक कहावत प्रसिद्ध है
अगर आप शेयर मार्केट में बिना अनुभव के पैसे कमाने आओगे तो शेयर मार्केट आपसे आपका पैसा ले लेगी और अनुभव आपको दे देगी लेकिन अगर आप अनुभव के साथ आओगे तो यह आपको बहुत पैसा देगी”

How to Start Intraday Trading: कैसे करें इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत

इस  में किसी और तरीकों से निवेश से सबसे ज्यादा पैसा बनता है और इसका कारण यह है कि इसमें जितना जोखिम रहता है उतना ही इसमें मुनाफा भी होता है ! दुनिया में बहुत से लोग Hedge Fund Manager हैं जिन्होंने अपना बहुत पैसा शुरुआत में Intraday Trading करके ही बनाया है आप इंट्राडे ट्रेडिंग में बहुत कम पैसे से बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं पर इसके लिए आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए साथ ही साथ आपको सीधे  Intraday Trading करने नहीं आना चाहिए ! पहले आपको यह  कैसे काम करता है यह इन सारी चीजों की पहली जानकारी होनी चाहिए इसके लिए Book और सेमिनार की मदद ले सकते हैं, उसके बाद आपको जो है छोटे पैसे से इसकी शुरुआत करनी चाहिए आपके पास एक निश्चित सिस्टम होना चाहिए उसके बाद जो है आप अपने पैसे को बढ़ाएं !
एक बार एक व्यक्ति जो है वह दूसरे व्यक्ति से पूछता है कि इसके बाद कौन सा मौसम होगा वह व्यक्ति बोलता है कि अभी गर्मी चल रही है, इसके बाद बरसात का मौसम आएगा उसके बाद वह व्यक्ति को से पूछता है कि कल मौसम कैसा रहेगा तो वह व्यक्ति जो है वह बोलता है कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है तब पहला व्यक्ति बोलता है जब मैंने आपसे पहले पूछा था तो आपने बताया कि इसके बाद बरसात का मौसम आएगा लेकिन मैं आपसे कल के बारे में पूछ रहा हूं तो आप जो है इसके बारे में बता नहीं पा रहे हैं तो आप कैसे कह सकते हैं कि गर्मी के बाद बरसात आएगा !
तब दूसरा व्यक्ति बोलता है कि गर्मी के बाद हमेशा बरसात ही आती है इस कारण से मैंने आपको बताया लेकिन कल मौसम कैसा होगा यह मैं नहीं बता पाऊंगा क्योंकि कल बरसात भी हो सकती है और कल कर्मी भी हो सकती है ठीक यही इंट्राडे ट्रेडिंग में भी होता है !
 उसमें जो है आपको एक बहुत से छोटे समय में यह अनुमान लगाना होता है कि इसके बाद प्राइस जो है वह ऊपर जाएगी कि वह नीचे जाएगी अगर प्राइस ऊपर जाएगी तो उसमें आपको तेजी का सौदा बनाना रहता है, और अगर नीचे जाएगी तो उसमें मंदी का सौदा बनाना रहता है दोस्तों आप किसी शेयर को लंबे समय में कैसा प्रदर्शन करेगी इसकी गणना तो आसानी से कर सकते हैं, लेकिन आप बहुत छोटे समय में इसकी गणना करना मुश्किल है !

Interaday Trading Advantage : इंट्राडे ट्रेडिंग करने के फायदे:-

  • इसे आप बहुत कम पैसे से शुरुआत कर सकते हैं इसमें आपको लिवरेज ज्यादा मिलता है ! तो इसमें अगर आप सही होते है, तो कम पैसे से अधिक पैसा कमा सकते है !
  • इसमें आपको केवल मार्केट के समय में ही काम करना रहता है बाकी समय आप आराम कर सकते हैं आपको देश दनिया में क्या हो रहा है इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं रहती !
  • इसमें पैसे कमाने के मौके बहुत सारे रहते हैं आप दिन में जितने भी स्टॉक है उसमें ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं !
  • इसमें आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है जो बड़े निवेशक रहते हैं वह भी अपना कुछ पैसे से इंट्राडे ट्रेडिंग जरूर करते हैं क्योंकि इससे आपको बाजार को सीखने का मौका मिलता है !
  • इसमें आप अपनी सौदा में Stop Loss  लगाकर अपनी नुकसान को निश्चित कर सकते हैं !
  • इसमें आपको बाजार तेजी में है या मंदि में है इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं रहती आप दोनों ही परिस्थितियों में मुनाफा कमा सकते हैं जबकि एक निवेशक जो है वह तभी मुनाफा कमाता है जब उसकी खरीदे हुए शेयर की प्राइस बढ़ती है !
  • इसमें आपको कंपनी के बारे में जानकारी पता करने की जरूरत नहीं रहती आपको केवल यह पता करना रहता है कि यह सिर्फ जो आप खरीद रहे हैं वह ऊपर जाएगा कि नीचे!

2 thoughts on “Intraday Trading in Hindi : Investing Clubs”

Leave a Comment