Moving Average Indicator

Moving Average क्या है 

Moving Average क्या है इसे जानेेेेेे से पहले आपको यह जाननाा होगा की एवरेज क्या होता है, जब हम दिए हुए संख्या को जोड़ कर जितनी संख्या है उससे भाग देते हैं उसके बाद जो परिणाम आता हैै उसे औसत एवरेेेज कहते हैं ! जैसे मान के चलिए विराट कोहली ने अपने पांच मैचों में 50, 100, 70, 60, 20 रन बनाए हैं तब हम उस का औसत निकालेंगेे तो उसनेे पांचो मैच मे जितने रन बनाए हैं उन सब को जोड़कर 5 से भाग दे देंगे !
Average = 300/5 = 60
विराट कोहली ने अपने पांच मैच में 60 की औसत से रन बनाया है, तो हम यह कह सकते है की इसके बाद वह जो मैच खेलेगा तो उसमे वह 60 के आस पास रन बना सकता है ! यही हम शेयर मार्केट में Stock Price के साथ करते है ! जब हम किसी समय का Price को जोड़ कर उससे भाग देते है तो उसे Moving Average कहते है ! 

Moving Average का उपयोग बाजार की दिशा जानने के लिए किया जाता है ! यह इंडिकेटेड हमें यह बताता है कि अभी प्राइस जो है वह किस ओर जा रही है, अगर वह बढ़ रही है तो मूविंग एवरेज भी बढ़ता है और अगर शेयर की प्राइस कम हो रही है तो मूविंग एवरेज भी घटता है !

Moving Average क्या बताता है :-

जब हम किसी शेयर के जिस Time Range का Moving Average देखते है तो हमे यह पता चलता है की वह शेयर में प्राइस किस तरफ जा रही है, अगर प्राइस बढ़ रही है या घट रही है तो हम उसे इससे पता कर सकते है !

Moving Average को कहा से देखते है 

आप किसी शेयर का Moving Average आप जिस सिस्टम से Trading करते है वहा से वह यह Indicator को देख सकते है, और इसका उपयोग अपने Trading में कर सकते है ! अगर आपका ब्रोकर के पास Account नहीं है तो आप बहुत से Site है जहां से इसको पता कर सकते है, आप NSE या Trading View में भी इसको Free में देख सकते है !

Moving Average Types

  • Simple Moving Average :- इसमें किसी शेयर के Closing Price के आधार पर इसको निकला जाता है ! इसमें जो शेयर है उसका जितने टाइम के लिए भी Closing Price उसको जोड़ कर उसको जितने Time के लिए देख रहे है उससे भाग दे दिया जाता है !
  • Exponitioal Moving Average :- इसमें जो नजदीक का प्राइस है उसको अधिक भार दिया जाता है, ये हमे प्राइस में जो चेंज हो रहा है उसको अधिक जल्दी बताता है ! बहुत से Trader इसी का उपयोग करते है !

Moving Average Time Frame :-

जब हम इसका उपयोग करते है, तो सही Time Frame को चुनना बहुत जरुरी है! आम तौर पर 10, 20, 50, 100 ,200 Moving Average का उपयोग किया जाता है ! इसमें जिस Time Frame का उपयोग किया जाता है ! उतने अंतिम समय का  जो औसत होता है ! आप एक साथ बहुत से Time Frame का उपयोग कर सकते है ! अगर आप किसी शेयर में जितने समय के लिए निवेश करना  चाहते है उसके हिसाब से चुने ! आप Interaday Trading के लिए 20 और 50 Moving Average को चुने !

Moving Average का उपयोग कैसे करे 

जब हमे किसी शेयर में निवेश या Trading करना होता है, तब हम उसमे इसका उपयोग कर के उसे खरदीना है या बेचना है उसका निर्णय लेते है ! अगर Moving Average ऊपर जा रहा है तो हमे उसे खरीदना होता है, और अगर इसकी दिशा निचे कि तरफ है तो हमे इसमें  बेचना होता है !

1 thought on “Moving Average Indicator”

Leave a Comment