MTAR Technology Stock in Hindi

MTAR Technology हैदराबाद की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है,  यह कंपनी क्लीन एनर्जी, न्यूक्लियर एनर्जी, रक्षा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करती है ! इस क्षेत्र में काम करने वाली है भारत की अग्रणी कंपनी है! सबसे प्रमुख बात यह है कि इस क्षेत्र में भारत में कोई दूसरी और कंपनी नहीं है !

MTAR Technology क्या काम करती है

कंपनी बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है जिसका इस्तेमाल रक्षा क्षेत्र, न्यूक्लियर एनर्जी और अंतरिक्ष के क्षेत्र में किया जाता है ! कंपनी ISRO, NPCIL( Nuclear Power Corporation of India Limited), DRDO, Bloom Energy, Rafael और Elbit के लिए प्रोडक्ट बनाती है! ये अपने प्रोडक्ट भारत सरकार की कंपनी के लिए बनाती है और बाकि निर्यात से आता है ! इसके रेवेन्यू का 50 % हिस्सा निर्यात से आता है जिसमे ये Bloom Energy को  निर्यात करती है !NPCIL से 23 % रेवेन्यू आता है, और इसरो से 8 % रेवेन्यू आता है ! इस कंपनी में काम करनेेे वाले लोगों के पास इस क्षेत्र में काम करने का एक लंबा अनुभव है, कंपनी ने आज तक जितने भी आर्डर दिए हैं उसमें से एक भी ऑर्डर निरस्त नहीं हुआ है जो कंपनी के लिए सबसे अच्छी बात है! कंपनी काम की गुणवत्ता केेेे ऊपर कोई भी कमी नहीं करती है!

MTAR Technology Share Market में क्यों लिस्ट हुई

  •  कंपनी आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल अपने कार्य को कम करने और पार्ट की पेमेंट करने के लिए करेगी!
  •  कंपनी इसका इस्तेमाल अपने विस्तार के लिए करेगी ! कंपनी का 80 % रेवेन्यू तीन कंपनी से आता है ! कंपनी नई कस्टमर जोड़ने  के लिए इसका इस्तेमाल करेगी
  • कंपनी के जरिए जो अत्याधुनिक मशीन की जरूरत है उसका लिए करेगी

Leave a Comment