Ramdev Agrawal Hindi : Investing Clubs

भारत के Warren Buffet कहे जाने वाले Ramdev Agrawal जो Motilal Oswal कंपनी के मालिक है वह भारतीय शेयर मार्केट में बहुत लंबे समय से काम कर रहे हैं भारत में जब भी किसी सफल निवेशक का नाम आता है तो इनका नाम सबसे पहले आता है !

 
 दोस्तों आज हम आपको Ramdev Agrawa के Investment Strategy और Tipes को बताने वाले हैं, जिसके कारण वे आज इतने सफल है, इसकी मदद से आप भी अपने निवेश में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ! 
 
वे कहते हैं शेयर मार्केट से पैसे कमाने का कोई एक निश्चित तरीका नहीं है जो हर वक्त काम करें शेयर मार्केट में बहुत से लोग काम करते हैं सब के पास अपना एक अलग तरीका रहता है, जिसकी मदद से वह पैसे कमाते हैं, अगर आप भी शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपने लिए वह तरीका आपको ही ढूंढना होगा ! हर किसी का निवेश करने का तरीका अलग-अलग होता है कोई बहुत थोड़े समय के लिए निवेश करता है तो कोई लंबे समय के लिए निवेश करता है सबकी अपनी अलग-अलग सोच और Risk के हिसाब से निवेश करते हैं!

 

 

Invest in Equities, Don’t Speculate : शेयर बाजार में कभी सट्टा मत लगाओ

 
अगर आपको शेयर मार्केट से पैसा बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निवेश करना पड़ेगा आप केवल लोगों की राय (Tipes ) पर किसी शेयर को खरीद या बेच नहीं सकते, आपको यहाँ पैसा कमाने है तो  इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप शेयर मार्केट से पूंजी बना पाएंगे ! दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हुआ है जिसने सट्टा लगा कर शेयर मार्केट से पैसे कमाए हो कोई व्यक्ति एक या दो बार सफल हो सकता है लेकिन बार-बार नहीं !

 

 

Don’t Time the Market,:-

 
कोई भी व्यक्ति किसी शेयर को वह अगले महीने या अगले साल कैसा प्रदर्शन करेगी इसकी गणना नहीं कर सकता बहुत से निवेशक ऐसा करने की कोशिश करते हैं! और वे अपनी ऊर्जा को गलत जगह उपयोग करते हैं, हमें हमेशा जो अच्छी कंपनियां है जिसमें रिटर्न अच्छा मिल सकता है उसमें निवेश करना चाहिए वह अगले महीने या अगले साल कैसा प्रदर्शन करेगी इसके बारे में नहीं सोचना चाहिए !
 

Master the Power of Compounding:-

जब हम किसी  में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तब Power of Compounding काम करता है, हम किसी शेयर में जितने लंबे समय तक निवेश करते हैं उतनी ही अच्छा रिटर्न मिलता है!
अगर आपने आज किसी शेयर में निवेश किया और वह 5 साल बाद डबल हो गया तो अगले 5 साल यानी 10 साल में वह 4 गुना हो जाएगा और इसके बाद वह 15 साल में 16 गुना और 20 साल में 32 गुना हो जाएगा तो ऐसे में आप जितना जल्दी निवेश करना चालू करेंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे उतना ही पावर आफ कंपाउंडिंग आपके लिए काम करेगी !
 

Learn to Estimate Value:-

 
हर शेयर की एक वैल्यू होती है, जो उसकी प्राइस जो है वह दर्शाती है लेकिन प्राइस शेयर की जो वैल्यू है उससे ज्यादा या फिर कम दर्शाती है आपको चाहिए कि जिस शेयर की वैल्यू कम है उस शेयर में निवेश करें ताकि आपको जो है वह अच्छा रिटर्न ना मिले अगर आप कंपनी को अच्छे Value पर खरीदेंगे तो आपके पास Risk कम होगा और मुनाफा अधिक।
 

Buy Only those Businesses which you Understand:- 

 
आपको उन्हीं कंपनियों में निवेश करना चाहिए जिनका बिजनेस आपको समझ में आता है, आपको उन कंपनियों से बच कर रहना चाहिए जिन कंपनियों के बिजनेस के बारे में आप नहीं जानते !
 
हर बिजनेस में काम करने का तरीका अलग अलग रहता है अगर आप कंपनी के बिजनेस को नहीं जानते तो आप यह पता नहीं लगा पाएंगे कि वह कंपनी उस क्षेत्र की दूसरी कंपनियों की तुलना में कैसा प्रदर्शन कर रही है वह कंपनी आपको सस्ते में मिल रही है कि महंगे में मिल रही है साथ ही साथ आप जिस क्षेत्र की कंपनियों में निवेश कर रहे हैं उनका भविष्य आने वाले समय में कैसे होगा !
 

Company Management:- 

 
आपको किसी कंपनी में निवेश करने से पहले Company Management के बारे में जरूर जानकारी पता कर लेनी चाहिए वह कंपनी के बिजनेस के बारे में कैसा सोच रहे हैं वह आने वाले समय में कंपनी को किस और लेकर जाएंगे साथ ही साथ उस क्षेत्र की दूसरी कंपनियां उनका मैनेजमेंट कैसा है कंपनी के पास इमानदार मैनेजमेंट है कि नहीं और वे शेयर होल्डर के बारे में क्या सोचते हैं इन सब का पता करना है !
 

Sustained Quality and Growth:- 

 
अगर आप किसी कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि कंपनी आने वाले समय में कैसा प्रदर्शन करेगी कंपनी का Growth आने वाले समय में कैसा होगा साथ ही साथ कंपनी रहेगी कि नहीं वर्तमान समय में Competition बहुत बढ़ गया है, अब किसी क्षेत्र में कोई भी नई कंपनी बहुत आसानी से आ सकती है तो ऐसे में जरूरी है कि कंपनी लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करें !
 

Don’t Overpay:- 

 
आप किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले यह जरूर सोचना चाहिए कि आप कंपनी के लिए ज्यादा कीमत तो नहीं दे रहे हैं अगर आपको लगता है कि यह कीमत उसकी जो एक्चुअल Value है उससे ज्यादा है तो आपको उस शेयर में निवेश नहीं करना चाहिए शेयर मार्केट में और भी दूसरे शेयर है उसमें निवेश के अवसर ढूंढने चाहिए !
 

Read, Read and Read:- 

 
आप अगर शेयर मार्केट में सफल होना चाहते हैं तो आपको एक काम जो है वह जरूर करना पड़ेगा और वह काम आप को न केवल शेयर मार्केट में बल्कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है, और वह है बुक पढ़ना आपको किसी भी क्षेत्र में अगर आप सफल होना है तो ही गुण  जो है आपके में होना ही चाहिए इसके बिना जो है आप किसी भी क्षेत्र में उन्नति नहीं कर पाएंगे वर्तमान समय में हर दिन कुछ ना कुछ नया इस सब को जाना आपके लिए जरूरी है
 

Vision And Patience:- 

 
आपको शेयर मार्केट में सफल होने के लिए सब रखना बहुत जरूरी है जितने भी लोग शेयर मार्केट में जो लंबे समय से काम कर रहे हैं वह सफल है और बहुत से दूसरे लोग जिनमें सब्र नहीं रहता वह शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा नहीं कमा सकते हैं !
 

Leave a Comment