SGX Nifty सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में भारतीय शेयर मार्केट का Derivative है जिसकी ट्रेडिंग सिंगापूर स्टॉक एक्सचेंज में होती है ! जैसे आप भारत में आप Nifty और Nifty Bank की ट्रेडिंग करते है उसी प्रकार जो विदेशो में जो निवेशक है, वे SGX Nifty में ट्रेडिंग करते है ! जब हम सुबह न्यूज़ बिज़नेस न्यूज़ चलाते है तो वे इसी को देख कर बताते है की आज निफ़्टी ऊपर ओपन होगा की नीचे, क्योकि यह भारत के इंडेक्स Nifty-50 का ही Derivative है जिसमे दुनिया पर के लोग काम करते है!
SGX Nifty का टाइम क्या होता है
इसका टाइम हमारे समय से अलग है, ये सुबह 6:30 से ओपन हो कर रात 11:30 तक 16 घंटे के लिए खुला रहता है इसमें एक घंटे का Launch भी होता है ! सिंगापूर का टाइम हमारे समय से 2:30 आगे चलता है ! जब हमारे यहाँ का मार्केट ओपन होता है ! उससे पहले ये ओपन होता है ! और रात को 11:30 को बंद होता है !
SGX Nifty में Trading कर सकते है?
इसमें कोई भी भारत का आदमी इसमें Trading नहीं कर सकता, भारत में किसी को भी अन्य देश के वायदा में ट्रेडिंग नहीं कर सकता ! इसमें जो विदेशी निवेशक है, वही इसको खरीद बेच सकते है ! भारतीय शेयर मार्केट में जितना विदेशी निवेशक निफ्टी में ट्रेडिंग करते हैं उससे ज्यादा वे SGX Nifty में ट्रेडिंग करते हैं !
SGX Nifty का उपयोग
आप इसका उपयोग हमारे यहाँ के मार्केट किस लेवल पर ओपन होगा उसका पता करने के लिए कर सकते है ! जितने भी Globel News है वह हमारे मार्केट बंद होने के बाद आती है या रात को आती है, जो ये न्यूज़ है उसका प्रभाव इसके ऊपर पड़ता है ! अगर अच्छी है तो ये ऊपर और अगर न्यूज़ ख़राब है तो निचे ट्रेड होता है ! अगर एसजीएक्स निफ़्टी ऊपर ट्रेड कर रही हो तो 70 से 80% टाइम हमारा मार्केट भी ऊपर ही ओपन होता है और अगर नीचे ट्रेड कर रही हो तो 70 से 80% टाइम हमारा मार्केट नीचे ओपन होता है ! इस कारण से न्यूज़ चैनल वाले सुबह हमें SGX Nifty के बारे में बताते हैं! वर्तमान समय में हमारी मार्केट जो ग्लोबल मार्केट है उससे प्रभावित हैं!
SGX Nifty कहा से देखे
आप इसको SGX Nifty के साइट पर जा कर देख सकते है, या Trding View, Moneycontrol में जा कर देख सकते है ! आम तौर पर इसके साथ DOW और Nesdeq को भी देख कर हम आज मार्केट किस लेवल पर खुलेगा इसका पता कर सकते है! अगर आप मार्केट में ट्रेडिंग करते है या फिर Future या Option में काम करते है तो आपको हर दिन मार्केट शुरू होने से पहले इसको जरूर देखना चाहिए!
Excellent