Sterling and Wilson Solar Share : Investing Clubs

यह कंपनी  Sterling and Wilson Group की Subsidary कंपनी है, जो सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है! यह कंपनी सोलर प्लांट बनाने से लेकर उसके मैनेजमेंट का काम करती है ! कंपनी ने इसकी शुरुआत 2011 में की थी और 2017 मैं इसे अलग कर Sterling and Wilson Solar अलग से शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी ! यह कंपनी Renewable Energy के क्षेत्र में काम करती है वर्तमान समय में यह 25 से ज्यादा देशों में काम करती है जहां उसके 250 Solar Project है ! वर्तमान समय में कंपनी में 1500 से ज्यादा लोग काम करते हैं ! कंपनी अपने कुछ काम Contract देकर कराती है ! यह Solar EPC ( Engineering, Procurement, Construction) करने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी है!
 

Sterling and Wilson Business: क्या क्या करती है

 
1. Utility Scale:- जब किसी कंपनी को सोलर प्रोजेक्ट लगाना रहता है तब यह कंपनी प्रोजेक्ट की डिजाइन और रिसर्च इन सब का काम जो है वह यह कंपनी करती है ! कंपनी का इस क्षेत्र में Experience बहुत अच्छा है, कंपनी इस क्षेत्र में काम करती है इस कारण से बहुत से देशों के सोलर प्रोजेक्टर के डिजाइन बनाने का काम करते हैं !

 

Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar Utility,Sterling and Wilson Solar Business
 Utility Scale
 
 
2. Solar Rooftop:–  जो घरों, Building, Mall, Plant के छत पर जो सोलर पैनल लगे रहते हैं उसका काम जो है वह यह कंपनी करती है कंपनी ने इसकी शुरुआत 2017 में की थी, वर्त्तमान समय में ऊर्जा की जरुरत को देखते हुए इसका उपयोग किया जा रहा है ! जिसमे छत का उपयोग सोलर ऊर्जा बनाने के लिए किया जाता है !

 

Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar business
Solar Pant Rooftop
 
 
3. Floting Solar:– जो पानी के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाते हैं और जिसके द्वारा सोलर ऊर्जा का निर्माण किया जाता है उसका काम यह कंपनी करती है! भारत की सबसे पहली Floting Solar Project (455 kWp) उसका निर्माण इसी कंपनी ने किया था ! 
Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Floting Solar PLANT, India first floting solar plant,
Floting Solar Plant
 

 

4. Solar PV + Energy Storage :-  सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के बाद उसे स्टोर करने की भी जरूरत रहती है कंपनी ने इसको समझा और इसके ऊपर काम किया वर्तमान समय में कंपनी Solar PV पर आधारित हाइब्रिड स्टोरेज का निर्माण करती है !

 

Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar Energy storage,
Solar Panel Energy Storage
 
 
5. Operations & Maintenance :– कंपनी इसके अलावा जो सोलर प्लांट है उसके देखरेख और कुछ खराबी आ जाने पर रिपेयरिंग का काम करती है ! कंपनी जब प्लांट का निर्माण करती है, तो उसके साथ Maintenance का काम भी ले लेती है ! जिससे कंपनी को Project पूरा होने के बाद सर्विस के रूप में मुनाफा होता रहता है !

 

Sterling and Wilson Solar Operation, Sterling and Wilson Solar Share, Sterling and Wilson Solar Plant Maintenance.
Solar Panel Maintenance
 
 
आने वाला समय इलेक्ट्रिक का है, ऊर्जा की बढती मांग के कारण Solar Energy का उपयोग किया जाता है ! आप इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश कर सकते है !
 

 

Leave a Comment