जब भी कोई कंपनी उसके पास जितने भी शेयर रहते हैं उसे ज्यादा हिस्सों में बांटती (Split) है, तब हम उसे Stock Split कहते हैं ! यानि शेयर को हिस्सों में बाटना को Stock Split कहते है !
जैसे मान लो की किसी कंपनी की एक शेयर का मूल्य ₹100 है अब कंपनी चाहती है कि उसका कीमत जो है वह ₹50 की मूल्य पर ट्रेड करें तो ऐसे में कंपनी अपने शेयर को Stock Split करती है! आमतौर पर कंपनी 2:1, 3:1 4:1 के अनुपात में शेयर को बटाते है ! यह कुछ ऐसा ही है, कि मैंने आपको एक रोटी दिया और उसके बाद उसे 2 या 3 भागो में बाट दिया ! दोनों में ही आपके पास एक ही रोटी है !
कंपनी Stock Split क्यों करती है : Why Company Stock Split
- जब किसी शेयर की प्राइस बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो उसमें लोगो ज्यादा कीमत होने के कारण उसकी शेयर में निवेश नहीं कर पाते तो इस कारण कंपनी अपने शेयर को बांटती है !
- अगर किसी कंपनी का शेयर कम मात्रा में ट्रेड होता है, तो लोगो को उस शेयर में खरीदने और बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है तो कंपनी अपने Share की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट करती है !
- कई बार कंपनी के प्रबंधन चाहते हैं कि उनका शेयर एक निश्चित प्राइस के बाद बढे ना जिससे लोग आसानी से शेयर में निवेश कर सके तो इस कारण अगर शेयर की प्राइस बहुत ज्यादा हो जाती है तो वह उसे Split करके कम कीमत पर करते हैं ! जैसे टाटा मोटर्स ने किया था !
- जब स्टॉक की कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है तो जो छोटे निवेशक है वह कंपनी की Share को नहीं खरीद पाते इस कारण भी कंपनी अपने Stock को स्प्लिट करती है ताकि ज्यादा से ज्यादा Retail Investors उसकी शेयर में निवेश कर सकें !
- अगर किसी की शेयर में लिक्विडिटी कम हो जाती है तो लोग उस शेयर में जिसने निवेश किया है उन्हें बेचने में परेशानी होती है इस कारण कंपनी अपने शेयर को Split करती है ताकि लोग शेयर को आसानी से खरीद बेच सके !
जैसे मान के चलिए कि आपने किसी शेयर में ₹5000 की कीमत पर खरीदा था और अब उस शेयर की प्राइस बढ़कर ₹20000 हो गई है,आपको पैसे की जरूरत है लेकिन आप चाहते हैं कि वह शेयर को ना बेचे क्योकि आपको 5000 की जरुरत है, तो ऐसे में आपके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं रहता, लेकिन अगर कंपनी को चार अनुपात 1 में Stock Split कर देती है तो आप जो है अपने एक हिस्से जिसकी कीमत ₹5000 है उसे बेच पाएंगे !
Stock Split Good Or Bad :
अगर कोई कंपनी अपने शेयर को Split करती है तो इससे कंपनी की Value पर कोई फर्क नहीं आता और आपने जो पैसे निवेश किए हैं उसके ऊपर भी कोई फर्क नहीं आता ! आपके पास पहले जितने पैसे के शेयर थे Stock Splite होने के बाद भी उतने पैसे के शेयर रहते हैं लेकिन अगर कोई कंपनी बार-बार अपने Share को स्प्लिट कर रही है और अगर कंपनी के शेयर की वैल्यू कम हो फिर भी उसे स्प्लिट कर रही है, तो आपको कंपनी के प्रबंधन के बारे में जरूर सोचना चाहिए कि बार कंपनी शेयर का मूल्य तो वही रहता है लेकिन उसे मूल्य पर ही दो-तीन बार स्टॉक स्प्लिट कर देती है जो कंपनी के लिए अच्छी बात नहीं रहती है तो अगर आप ने किसी कंपनी पर निवेश किया है और कंपनी अपने शेयर को स्प्लिट कर रही है तो आपको उस से सावधान हो जाना चाहिए अगर कंपनी की कीमत ज्यादा है तब उसे स्प्लिट कर रही है तब उसमें कोई दिक्कत की बात नहीं रहती है !
क्या स्टॉक स्प्लिट कोई कंपनी में निवेश करना चाहिए:-
अगर कोई कंपनी ने अपने शेयर को Split किया है तो उसे खरीदना निवेश करना या नहीं करना या आपकी राय हो सकती है स्टॉक स्प्लिट का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है अगर आप कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो Techanical और फंडामेंटल के आधार पर कर सकते हैं जो आपको सही लगे !