Technical Analysis in Hindi

जब हम किसी शेयर में निवेश करते है, तो उसमे दो प्रकार से निवेश कर सकते है! एक होता है किसी शेयर का Fundamental Analysis कर के और एक Technical Analysis कर के, जब हम किसी कंपनी का Fundamental Analysis करते है, तो हमे कंपनी के बारे में बहुत सी जानकारी पता करनी होती है ! Balancesheet, Managment, कंपनी क्या काम करती है, कंपनी का वैल्यूएशन क्या है, इन सब का पता करके कंपनी लंबे समय में कैसा प्रदर्शन करेगी उस के बाद हम किसी कंपनी में निवेश करते है ! इसके मदद से हम लंबे समय के लिए निवेश करते है ! किसी कंपनी के बारे में ये सब पता करने में बहुत लंबा समय लगता है !

इसी को आसान बनाने क़े लिए हम Technical Analysis का उपयोग करते है, जिसमे किसी कंपनी का चार्ट और कुछ Indicator का उपयोग कर के हम कुछ समय में ही किसी कंपनी कंपनी में निवेश करना है या नहीं ये पता कर सकते है ! इसका उपयोग इंट्राडे ट्रेडिंग से लेकर लंबे समय के लिए निवेश करने के लिए किया जाता है !

technical analysis, benift of technical analysis,
Technical Analysis

Technical Analysis History – टेक्निकल एनालिसिसका इतिहास

इसका उपयोग बहुत लंबे समय से किया जाता है इसकी शुरुआत 17वीं शताब्दी में ही हो गई थी लेकिन वर्तमान में 1920 और 1930 के बीच में जब Dow Theory का उपयोग किए जाने लगा तब इसका इस्तेमाल जो है लोग करने लगे और इसके बाद जब कैंडलेस्टिक का उपयोग किया जाने लगा तो बहुत से Hedge Fund और निवेशक  ने किसी की मदद से बहुत पैसे कमाए ! वर्तमान समय में इसका उपयोग ना केवल लंबेेे समय की निवेश में किया जाताा है बल्कि बहुत कम समय इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है !

Technical Analysis Uses – टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग

इसका उपयोग आप ना केवल शेयर मार्केट में किसी शेयर का चुनाव करने के लिए कर सकते हैं बल्कि आप इसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में किसी भी चीज के लिए कर सकते हैं ! ऐसी कोई भी चीज जिसका आप चार्ट बना सकते हैं उसमें टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग करके आने वाले समय में उसकी दिशा पता करने के लिए कर सकते हैं !

Technical Analysis Therory- टेक्निकल एनालिसिस कैसे काम करती है !

यह इस सिद्धांत पर आधारित है कि कोई भी चीज एक पैटर्न में चलती है, अगर हम किसी चीज का पिछले पैटर्न का पता कर सकते हैं तो उसके आधार पर हम भविष्य में उसकी दिशा बता सकते हैं कि वह कि तरफ जाएगी !

जैसे मान के चलिए आप और आपके दोस्तों बगीचे में बैठे हैं आपका दोस्त आपसे पूछता है कि आज बारिश होगी कि नहीं तो आप ऊपर आसमान की ओर देखते हैं आसमान बिल्कुल साफ रहता है तो आप अपने दोस्तों को कहते हैं कि आज बारिश नहीं हो सकती लेकिन वही अगर आसमान में कुछ बादल हो तो आप अपने दोस्तों को कहेंगे कि आज बारिश हो सकती है ! ठीक इसी तरह जब हम किसी शेयर का टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तो पिछले समय में उसने किस तरह का क्या हुआ था उसकी आधार पर भविष्य में किस तरह का मोमेंट होगा इसका आकलन करते हैं !

टेक्निकल एनालिसिस हर समय काम क्यों नहीं करती

जब हम टेक्निकल एनालिसिस करते हैं तो उसमें हम भविष्य का पूर्वानुमान करते हैं यह हमेशा सही हो यह जरूरी नहीं है जैसे आपने अपने दोस्तों को आसमान में बादल को देख कर कहा कि आज बारिश होगी तो ऐसा जरूरी नहीं है कि आज बारिश होगी आप केवल आकलन नहीं कर रहे हैं क्योंकि आपको लगता है कि पिछली बार जब इस तरह की बादल थे तब बारिश हुई थी तो इस कारण से इस बार भी बारिश होने की संभावना है !

शेयर मार्केट में कोई भी चीज का हम केवल पूर्व अनुमान ही लगा सकती है वैसा हो ऐसा जरूरी नहीं है!

टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें:-

अगर आप टेक्निकल एनालिसिस की मदद से शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले टेक्निकल एनालिसिस को सीखना होगा इसके लिए आप बुक की सहायता ले सकते हैं, इसके बाद आपको जो पुराने डाटा उसमें देखना होगा कि आप जो टेक्निकल एनालिसिस कर रहे हैं वह कितना सही है और इसकी बाद ही आप लाइव ट्रेडिंग कर सकते हैं !

Technical Analysis Benifite

  1. इससे आप कम समय में अच्छा पैसा काम सकते है !
  2. आप कम पैसो से इसकी शुरुवात कर सकते है !
  3. Technical Analysis का उपयोग कर के आप Trading कर सकते है !
  4. Technical Analysis में आप मार्केट को Timing कर सकते है !

1 thought on “Technical Analysis in Hindi”

Leave a Comment