Top 5 Trading Tipes For Begginer : Hindi

जब भी कोई भी Trading की शुरुवात करता है तो उसको पता नहीं होता की उसे कैसे करना है, कुछ लोग दुसरो को देख कर इसमें आ जाते है, की इसमें पैसा कमाना आसन है ! लेकिन उनको कुछ दिनों में पता चल जाता है, इसमें पैसा कमाना आसान नहीं है, अगर आप भी Trading की शुरुवात करना चाहते है, तो इन सब का आपको पता होना चाहिए :-
  1. आपको Share Market Trading की शुरुआत तब तक नहीं करनी चाहिए जब तक आपके पास एक सिस्टम ना हो, एक तरीका ना हो,तब तक आपको ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए !
  2.  जब आपका सिस्टम बन जाए उसके बाद उस सिस्टम में आपको भरोसा होना चाहिए आपको Short Term Profit  को छोड़कर लंबे समय में प्रॉफिट के ऊपर ध्यान देना चाहिए ! आपको आपके System पर भरोसा तभी आएगा जब आप Backtesting करेंगे !
  3.  आपको किसी भी ट्रेड को करने से पहले Risk Reward Ratio का आकलन करना चाहिए किसी भी ट्रेड में अगर आपको एक रुपए का नुकसान होने की संभावना हो तो उसमें कम से कम ₹3 का लाभ होने की संभावना हो तभी उस ट्रेड को करना चाहिए !
  4. आपको उस शेयर में ट्रेडिंग करनी चाहिए जिसमे आप को नुकसान होने की संभावना कम हो ! आपको किसी भी Share में एक बार अपने आप से यह जरूर पूछना चाहिए की आप जो यह Trade कर रहे है, वह क्यों कर रहे है!
  5.  आपको किसी भी ट्रेड में अपने कैपिटल का 2% से ज्यादा रिश्क नहीं लेना चाहिए ! यानी अगर आप किसी शेयर में 100 रूपए का निवेश कर रहे है, तो आपको अगर Trade सही नहीं होता तो आपको 2 रूपए से अधिक नुकसान नहीं होना चाहिए !
    trading tipes, best trading tipes, trading tipes hindi, top 5 trading tipes for begginer
    Trading Tipes Begginer
आप शेयर मार्केट में पैसा तभी कमा सकते हैं जब आप अपने Emotion को छोड कर चार्ट को फॉलो करेंगे और अपने Psychology को समझेगे ! इस संसार में ऐसा कोई  भी व्यक्ति ने ओपिनियन और Predication  के द्वारा लंबे समय में पैसा नहीं कमाया है ! आप एक या दो बार सफल हो सकते है, पर बार बार नहीं !

Leave a Comment