What is Divident – क्या होता है लाभांश

जब कोई कंपनी जो शेयर मार्केट में लिस्ट है वह अपनी आमदनी का एक हिस्सा अपने शेयर होल्डर के साथ साझा करती है उसे Divident कहते हैं ! लाभांश को एक तरह से ब्याज भी कह सकते हैं जो कंपनी अपने शेयर होल्डर को तिमाही या वार्षिक में देती है ! जो कंपनी शेयर मार्केेट में सूचीबद है वह Divident दे ऐसा जरूरी नहीं है!

लाभांस कंपनी क्यों देती है :-

जब आप कपंनी में निवेश करते है, तो आप कंपनी हिस्सेदार बन जाते है ! तो कंपनी के Manager की एक जिम्मेदरी बन जाती है, वो अपने लाभ का एक हिस्सा अपने निवेशक के साथ शेयर करे इस कारण बहुत सी कंपनी लाभांश देती है ! जबकि बहुत सी कंपनी अपने लाभ को अपने कंपनी के बिज़नेस बड़ा करने और अन्य कंपनी में निवेश करती है, जिससे कंपनी का लाभ बढता है,और कंपनी की शेयर के प्राइस बढती है, और निवेशक को फायदा होता है !

क्या कंपनी में लाभांश के आधार पर निवेश करना सही है :-

किसी कंपनी में लंबे समय तक निवेश करने के लिए Divident को भी जरूर पता कर ले की वह कंपनी Divident देती है की नहीं, और अगर नहीं देती तो वह अपने लाभ को क्या करती है !हमे किसी कंपनी में सिर्फ Divident के आधार पर ही निवेश नहीं करना चाहिए, क्योकि अगर कंपनी Divident तो दे रही है, लेकिन Share Price घट रहा है, तो इसका कोई मतलब नहीं है !

कंपनी Divident देने वाली है, ये कैसे पता करे :-

जब भी कोई कंपनी Divident देती है, तो इसके बारे में वह SEBI को बताती है, जिससे आप वहा से पता कर सकते है जितने भी सरकारी कंपनी है वो समय समय पर Divident  देती रहती है !

What Is Divident Date

जब भी किसी कंपनी को डिविडेंड देना रहता है तो वह जिस दिन इसकी घोषणा करती है उसे डिविडेंड डेट कहते हैं ! इसमें कंपनी बताती है कि वह कितना डिविडेंड देने वाली है और किस तारीख तक डिविडेंड देगी !

What is Record Date

यह वह तारीख होती है जिस दिन आपके डिमैट अकाउंट में कंपनी का शेयर होना चाहिए तभी आप उस डिविडेंड के पात्र होंगे इसी को रिकॉर्ड डेट कहते हैं ! जाने वह तारीख जिस तारीख पर अगर किसी के पास कंपनी के शेयर है तो उसे डिविडेंड मिलेगा ! जैसे कंपनी डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 31 मार्च बताती है तो 31 मार्च को अगर आपके डिमेंट अकाउंट में कंपनी के शेयर है तो कंपनी आपको डिविडेंड देगी !

What is Ex- Divident Date

जब हम किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो वह T+2 दिन में हमारे डिमैट अकाउंट में आता है य़ह वह तारीख होती है जिस तारीख को हमें कंपनी का शेयर खरीदना होता है ताकि हम कंपनी का डिविडेंड का लाभ ले सके ! 

What is Divident Payment Date

यह वह दिन होता है जिस दिन तक कंपनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड देती है, जैसे अगर कोई कंपनी डिविडेंड पेमेंट डेट 5 मई है, तो 5 मई तक कंपनी आपके अकाउंट में डिविडेंड दे देगी !

What is Interim Divident 

जब भी कोई कंपनी अपने Annual Meeting के पहले Divident को देती है तो उसे Interim Divident कहते हैं इसे कंपनी वापस भी ले सकती है

What is Final Divident 

जब कोई कंपनी साल के अंत में अपने Annual Meeting के बाद डिविडेंड देती है उसे Final Divident कहते हैं इसे कंपनी वापस नहीं ले सकती !

1 thought on “What is Divident – क्या होता है लाभांश”

Leave a Comment