जब भी कोई कंपनी पहली बार Share Market में आती है और अपने Share के बदले मार्केट से पैसे उठाती है तो उसे Initial Public Offer (IPO ) कहते हैं, इसके बाद भी कंपनी मार्केट से पैसा उठा सकती है! जिसके बारे में हम आपको बाद में बताएंगे ! तो आसान भाषा में जब भी कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्केट से पैसा लेने के लिए आती है अपने Share को दे कर,पैसा उठाती है तो इसे IPO कहते है ! जिसमें आप कंपनी के शेयर में निवेश कर सकते हैं !
Why Do Company issue IPO : कंपनी IPO ले कर क्यों आती है
- हर कंपनी को अपने विस्तार के लिए पैसे की जरूरत रहती है, कंपनी अपने विस्तार के लिए पैसा दो तरीके से कमा सकते हैं एक तरीका है कि वह बैंक से लोन ले कर, लेकिन अगर वह बैंक से लोन लगी तो उसे जो है उस पर ब्याज देना पड़ेगा जो कि बहुत ज्यादा हो जाता है, और साथ ही साथ बैंक भी जब लोन देती है तो वह कुछ उसके बदले में गिरवी रखती है जो कंपनी के लिए बाद में दिक्कत की समस्या रहती है!
- कंपनी एक और तरीके से पैसा उठा सकती है और वह तरीका है लोगों से शेयर मार्केट की से ! कंपनी अपने आप को शेयर मार्केट में लिस्ट करती है और इसके बदले में वह अपनी कंपनी का कुछ हिस्सेदारी लोगों को देती है और उसे उसके बदले में वहां उनसे पैसा लेती है बाद में जब कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है, जिससे उसकी शेयर की प्राइस बढ़ती है जिससे कंपनी और शेयर होल्डर दोनों को फायदा होता है !
What is IPO:-
कंपनी जब पहली बार शेयर मार्केट में आती है और अपने Share के बदले पैसा उठती है, तो उसे हम Initial Public Offer (IPO ) कहते है ! किसी भी देश के Company की प्रगति में पैसो की जरुरत होती है, अगर कोई कंपनी मार्केट से पैसा उठा रही है, तो यह अच्छी बात है!
IPO से पैसे कैसे कमाए:-
दोस्तों अभी वर्तमान समय में भारत में और दूसरे देशों में जब भी कोई कंपनी Initial Public Offer लेकर आती है तो उसे मार्केट से अच्छा रिटर्न मिलता है, आप हाल ही में लिस्ट हुए कंपनियों के शेयर के बारे में देख सकते हैं सभी ने अच्छा रिटर्न दिया है!
कंपनी आईपीओ तभी लेकर आती है जब मार्केट तेजी में रहता है ताकि उनकी उनकी कंपनी का अच्छे से Share Market में List हो सके और यही समय हमारे पास भी रहता है कि हम शुरुआत में कंपनी के शेयर धारक बने, जब कंपनी अच्छा प्रदर्शन करें तो हमें भी अच्छा रिटर्न ना मिले जब आप किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करते हैं तो आप उसके पहले शेयर होल्डर बन जाते हैं और बाद में जब कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होती है ट्रेडिंग के लिए तब जो है आपको उसका अच्छा रिटर्न मिलता है!
IPO कैसे मिलता है:-
जब भी कोई कंपनी आईपीओ लेकर आती है तब आपको उसके आईपीओ में अप्लाई करना पड़ता है इसके बाद SEBI देखती है कि कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं उसके हिसाब से वाह शेयर को देती है अगर आपने आईपीओ के लिए अप्लाई किया है तो ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको शेयर मिलेगी ऐसे में बहुत से लोग तीन चार एप्लीकेशन के द्वारा आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं ताकि उनके मिलने के चांस ज्यादा रहे !
IPO Lot Size: IPO कितने का आता है :-
जब कोई कंपनी पहली बार आईपीओ लेकर आती है तब आपको एक निश्चित संख्या में ही निवेश करना रहता है इसी को Lot Size कहते हैं, आपको उस कंपनी की Lot Size गुणांक नहीं किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहता है ! भारत में जो Lot Size वह 14000 से 15000 के बीच रहता है यानी अगर आप किसी कंपनी के आईपीओ ने में निवेश करना चाहते हैं तो न्यूनतम ₹15000 आपको चाहिए रहेगा !
How to Apply IPO : कैसे मिलता है IPO
जब भी कोई कंपनी पहली बार IPO लेकर आती है तो आप अपने BROKER के द्वारा आप आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं ! पुराने समय में आपको पहले फॉर्म भरना रहता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है अब सब काम ऑनलाइन होता है आपको ऑनलाइन अप्लाई करना रहता है और अगर आपको शेयर मिलते हैं तो वह सीधे आपके डिमैट अकाउंट में जमा हो जाता है और अगर नहीं मिलता तो आपने जो पैसे दिए रहते हैं वह आपको वापस मिल जाता है !
Benefit of IPO : IPO के फायदे:-
दोस्तों आप सभी तो Mutual Fund और Share Market में निवेश करते होंगे, लेकिन दोस्तों एक और जहां होगा शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके पैसे पर जिसका ज्यादा रहता है और उसके साथ ही साथ रिटर्न भी ज्यादा रहता है और अगर आप Mutual Fund में निवेश करते हैं तो इसमें रिस्क कम रहता है लेकिन मुनाफा भी कम रहता है!
लेकिन अगर आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आज मैं आपको एक ऐसे ही तरीके के बारे में बताता हूं और वह तरीका है,किसी कंपनी का आईपीओ के द्वारा !
जी हां दोस्तों आप आईपीओ में निवेश करके कम समय में अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं ! अभी वर्तमान समय में बहुत सी कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं जो शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद बहुत अच्छा रिटर्न दे रहे हैं तो आप भी शेयर मार्केट के आईपीओ में निवेश कर के अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं !
जब आप कंपनी के आईपीओ में निवेश करते हैं तो आप कंपनी के पहले शेयर होल्डर बन जाते हैं और बाद में जब कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है तो सबसे ज्यादा आपको भी फायदा होता है ! बहुत से लोग केवल Listing Gain के लिए ही आईपीओ में निवेश करते हैं और जब कंपनी लिस्ट हो जाती है उसके बाद बेच देते हैं !
What is IPO Listing Date –
कोई कंपनी आईपीओ लाने के बाद जिस दिन शेयर मार्केट में लिस्ट होती है उसे IPO Listing Date कहते हैं यानी वह दिन जिस दिन से आप आईपीओ से मिले हुए Share को बेच सकते हैं उसे आईपीओ लिस्टिंग डेट कहते हैं जब आप आईपीओ में निवेश करते हैं उसके बाद जब कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट नहीं हो जाती तब तक आप उसे दूसरे को बेच नहीं सकते, आप किसी कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाने के बाद उसे बेच सकते हैं !
5 thoughts on “What is Initial Public Offer (IPO)”