What is Listing Gain – Investing Clubs

जब भी कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में लिस्ट होती है तो जिन लोगों ने कंपनी के IPO में निवेश किया रहता है उन्हें शेयर लिस्ट होने पर जो पैसेे निवेश किए रहते हैं, उसमें जितना रिटर्न मिलता है उसे हम Listing Gain कहते हैं ! या हम इसको यह भी कह सकते है, किसी शेयर कि Listing Prie और शेयर कि Offer Price के बीच के अंतर को हम Listing Gain कहते है! पहले बहुत से लोग शेयर मार्किट में केवल IPO में निवेश कर के मुनाफा कमाते थे !

जैसे मान लीजिए आपने किसी कंपनी के शेयर आईपीओ में ₹100 के मूल्य पर खरीदे हैं और जब कंपनी आईपीओ के बाद शेयर मार्केट में List होती है तो उसकी प्राइस लिस्टिंग के टाइम जितनी होती है, उसका और अपनी जो  निवेश किया है उसके बीच के अंतर को हम Listing Gain कहते हैं जैसे आपने जो ₹100 पर शेयर खरीदे थे अगर उसकी वैल्यू जिस दिन कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होती है उस दिन 150 रुपए हो जाती है, तब आपका Listing Gain ₹50 या 50% का हुआ !
IPO Listing gain, what is listing gain, listing gain hindi
Listing Gain

क्या Listing Gainके लिए IPO में निवेश करना सही है:-

बहुत से लोग कंपनी के IPO में सिर्फ इसी कारण से निवेश करते हैं कि उन्हें अच्छे से Listing Gain मिल सके जब भी कोई कंपनी IPO लेकर आती है तो तो वह चाहती है कि उसका शेयर ज्यादा से ज्यादा लोग बोली लगाए, और उनका कंपनी शेयर मार्किट में List हो, इस कारण कंपनी अपने शेयर कम Value पर IPO ले कर आती है, जिससे अधिक लोग उनके आईपीओ में बोली लगाय, जिससे उसकी शेयर की प्राइस बढ़ने और उन्हें फायदा हो !
 कंपनी शेयर मार्केट में आईपीओ लाने से पहले क्या देखती है कि अभी मार्केट कैसा है आम तौर पर कंपनी अच्छे समय में जब मार्केट तेज़ी  में होता है तभी आईपीओ लेकर आती है, ताकि उनके शेयर को आईपीओ को अच्छा Subscription मिल सके !
 देखा गया है कि जब कोई कंपनी पहली बार आईपीओ लेकर आती है तो लोगों को उस के प्रति आकर्षण होता है और इस कारण वह उसे ज्यादा कीमत पर खरीदना चाहते हैं, भारत में हो या फिर दूसरे देशों में आईपीओ में जब भी कंपनी आती है तो आमतौर पर जो आईपीओ में किमत होती है, उससे ज्यादा कीमत पर की लिस्ट होती है ! अगर कंपनी बहुत ज्यादा खराब हो तभी उसके शेयर को कम मूल्य पर लिस्ट होती है हम तो अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं कि वह Listing Gain के लिए तो यह अच्छी बात है लेकिन अगर आपको कंपनी के बारे में जानकारी पता कर लेना चाहिए कि कंपनी अच्छी है कि नहीं और मार्केट अभी किस कंडीशन में है अगर तेजी की कंडीशन में है तो आपको आईपीओ में Listing Gain के लिए पैसा जरूर लगाना चाहिए !

Risk Of IPO Investment : IPO मैं निवेश करने पर जोखिम

जब हम किसी आईपीओ में केवल Listing Gain के लिए निवेश करते हैं तो हमें एक खतरा यह  रहता है कि अगर मार्केट में अचानक से कोई बहुत बड़ी न्यूज़ आ जाती है जिसकी वजह से मार्केट में अचानक तेजी से गिरावट हो जाए तो इससे हमने जिस आईपीओ में निवेश किया है उसमें नुकसान होने का डर रहता है ! आईपीओ में निवेश करने से शेयर मार्केट में लिस्ट होने तक 8 से 10 दिन का समय लग जाता है और इतने दिन तक आपका पैसा भी फंसा रहता है !
 अगर मार्केट में कोई खराब खबर आ जाती है तो भी आप  कुछ नहीं कर सकते तो ऐसे में अगर आप किसी आईपीओ में निवेश कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप कंपनी के बारे में अच्छी तरीके से पता कर ले साथ ही साथ यह सुनिश्चित कर कि अगर आईपीओ में शेयर किस Valuation पर है, और अगर शेयर कम किमत पर List होगी तो क्या आप उसे लंबे समय तक होल्ड कर सकते हैं !
भारत में 2008 में उस समय का सबसे बड़ा आईपीओ Reliane Power का आया था, उस समय उस में बहुत से लोगो ने निवेश किया था, इस कंपनी में FII, DII, NRI, Instuation से लेकर पान वाले ने भी इसमें निवेश किया था, लेकिन जब कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ तब मार्केट में गिरावट होने के कारण यह नीचे लिस्ट हुआ और अभी भी उसके नीचे ही Trade कर रहा है, अगर आप ने उसमे निवेश किया होता तो आपके पैसे बर्बाद हो गया होता !

IPO Investment Limitation

जब आप किसी आईपीओ में निवेश करते हैं तो अगर वह शेयर अच्छा है और लिस्टिंग भी अच्छी होती है तो भी आपको बहुत अधिक लाभ नहीं कमा सकते  क्योंकि अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो बहुत संभावना रहती है कि आपको आईपीओ में उस कंपनी का शेयर मिले ही नहीं और अगर मिलता भी है तो केवल सीमित मात्रा में मिलता है इस कारण से बहुत से लोग आईपीओ में निवेश करने से बचते हैं इसकी जगह पर अच्छी कंपनियों में निवेश ज्यादा सुरक्षित समझते हैं !

आपको क्या करना चाहिए:-

जब भी किसी कंपनी का IPO है जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह देख ले की कंपनी क्या काम करती है, और वह आईपीओ किस कारण से लेकर आ रही है अगर अगर कंपनी अच्छी है और अच्छे Valuation पर मिल रही है तो आपको उसमें पैसा लगाना चाहिए लेकिन अगर कंपनी के पास कोई अच्छा बिजनेस मॉडल नहीं है और साथ ही साथ उनका Managment भी ठीक नहीं है, तो आपको उस आईपीओ में निवेश करने से बचना चाहिए अगर आप आईपीओ में निवेश करते हैं तो यह जरूर देखना चाहिए कि आप आपको आपकी पैसे जो निवेश की है उसमें कम से कम 20% से ऊपर का रिटर्न मिले!
Open Free Demat Account India No.1 Broker IIFL Securities Free & 10,000 Cashback, Zero Brokerage in Delivery, Free Advisory Service

Leave a Comment