Nifty 200 एक Index है, जो निफ़्टी में शामिल सबसे अधिक Market capitalization वाली 200 कंपनी कैसा प्रदर्शन कर रही है, उसको बताता है,
इसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड टॉप 200 कंपनियां आती है जिनका Market capitalization सबसे ज्यादा रहता है ! इसमें भी उन्हीं कंपनियों को लिया जाता है जो निफ्टी का हिस्सा है ! अगर कोई कंपनी केवल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है तो उस कंपनी को इस इंडेक्स में जगह नहीं दिया जा सकता !
यह Index Large Cap और Midcap Top कंपनी के प्रदर्शन को एक साथ बताती है, इस कारण यहाँ महत्वपूर्ण हो जाता है !अगर आप एक Indraday Trader है या Swing Trader आपको इसको जरूर देखना चाहिए !
NIFTY 200 महत्वपूर्ण जानकारी
- Nifty 200 शेयर में Liquidity अधिक होती है, इस कारण से बहुत से लोग इन शेयरो में निवेश करते है !
- Liquidity और Volume अधिक होने के कारण आप इसमें Techanical अनलयसिस आसनी से कर सकते है, और उसके मदद से आप इन शेयरो में निवेश !
- इसमें F&O के लगभग सभी शेयर इसमें आ जाते है !