Nifty Alpha 50 एक इंडेक्स है, जिसमे अधिक Alpha वाली 50 कंपनी आती है ! भारत में जो Nifty50 है उसमें मार्केट Capitalization की हिसाब से जो टॉप की 50 कंपनियां है वह आती है, इसमें वह कंपनी होतो भी होती है जो लम्बे समय तक अच्छा रिटर्न नहीं देती रहती है, तो ऐसे में हमे ये पता नहीं चल पता की की जो Growth Share है वह कैसा प्रदर्शन कर रहे है!
तो इसका पता करने के लिए Nifty में एक और इंडेक्स है जिसे Nifty Alpha 50 कहते हैं इसमें जो है भारत की शेयर मार्केट में लिस्टेड जो टॉप 300 कंपनियां है उसमें से सबसे 50 कंपनियों को चुना जाता है, जो अपने क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों होती है ! निफ़्टी फिफ्टी में केवल वही कंपनियां को रखा जा सकता है जो सबसे ज्यादा शेयर Market Capitalization होने वाली टॉप 50 कंपनियां होती है जबकि निफ्टी अल्फा इंडेक्स में टॉप 300 कंपनियों में से 50 कंपनियां होती है!
What is Alpha in Share Market. अल्फा क्या होता है !
जब हम शेयर मार्केट में अल्फा शब्द का उपयोग करते हैं तब हम किसी चीज की तुलना कर रहे होते हैं, जब Mutual Fund, Hedge Fund कंपनियों का प्रदर्शन जाना होता है तब हम इसका उपयोग करते हैं जब कोई Mutual Fund कंपनी का पोर्टफोलियो निफ़्टी इंडेक्स से ज्यादा रिटर्न देता है तब हम उसे अल्फा से दर्शाते हैं!
जैसे मान लीजिए की 1 साल में निफ़्टी फिफ्टी ने 15% का रिटर्न दिया और Mutual Fund कंपनी ने 20% का रिटर्न दिया! तब हम उस Mutual Fund कंपनी का अल्फा 20-15= 5 उसका अल्फा हुआ, किसी का Alpha जितना ज्यादा हो उतना ही अच्छा है ! इसका Alpha अपने पोर्टफोलियो शेयर, हेज फंड आदि का प्रदर्शन जाने के लिए कर सकते हैं !
How to Select Nifty Alpha 50 Company:
किस कंपनी को Nifty Alpha 50 इसका चुनाव NSE करती है वह दिखती है की हर सेक्टर की कंपनियां जिनका उसके इंडेक्स में ज्यादा योगदान रहता है और जो अच्छा प्रदर्शन करती है उनको इस इंडेक्स के लिए चुना जाता है ! जो सेक्टर सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करता है वे सेक्टर की कंपनियों इसमें सबसे ज्यादा होती है !
Mininmum Requirement Of Nifty Alpha 50. (किसी कंपनी को Nifty Alpha 50 में शामिल होने के लिए क्या-क्या चाहिए)
- वह कंपनी Free float Market केपीटलाइजेशन के हिसाब से टॉप 300 कंपनियों का होता हो !
- उसमें अंतिम 6 महीने में हर दिन ट्रेडिंग होना अनिवार्य है !
- उस कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट हुए कम से कम 1 साल हो गए हो !
- वह कंपनी एवरेज टर्नओवर के हिसाब से निफ़्टी 300 का हिस्सा हो ! यानी उसके शेयर में लिक्विडिटी का होना अनिवार्य है !
- वह कंपनी अपने सेक्टर को Outperform कर रही हो 1 साल के हिसाब से!
- वह कंपनी Nifty Index को Outform करे, यानी उसमे रिटर्न अधिक मिले तो उसको शामिल किया जाता है !
यह सारे होने पर ही किसी शेयर को Nifty Alpha 50 Index में शामिल किया जा सकता है!
Nifty Alpha 50 शेयर का चुनाव कौन करता है:-
किसी कंपनी को Nifty Alpha 50 में रखना है या नहीं इसका चुनाव Nifty Index Management टीम करती है, इसमें NSE Nidices Limited के Bord of Directors, Index Advisory Committee, और Index Maintenance Subcommittee यह तीनों मिलकर शेयर का चुनाव करती है! ये अगर कोई कंपनी अच्छा प्रर्दशन नहीं कर रही है, तो उसको हटा कर दूसरी कंपनी को इसमें शामिल करती है ! अगर किसी कंपनी को इसमें रखना या हटाना होता है तो Nifty Alpha 50 Re-Balancing February, May, August and November में करती है !
Nifty Alpha 50 का उपयोग
इसका उपयोग आप अपने निवेश के लिए कर सकते है, Nifty Alpha 50 कंपनी का रिटर्न Nifty 50 से अधिक होता है, इसमें जो कंपनी है, उसमे निवेश कर के आप Nifty 50 से अच्छा रिटर्न कमा सकते है! Nifty 50 कंपनी में Mutual Fund, कंपनी का निवेश अधिक होता है, तो इसमें अगर आप कंपनी की Balancesheet नहीं देखना नहीं आता तो आप इसमें लिस्ट में Techanical Analysis का उपयोग कर के निवेश कर सकते है ! Swing Trading करने वाले इस तरह के शेयर में अधिक निवेश करते है !
Open Free Demat Account India No.1 Broker IIFL Securities Free & 10,000 Cashback, Zero Brokerage in Delivery, Free Advisory Service
- क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगाआज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
- What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoinआप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
- UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIAअगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
- What is Vostro account in Hindiक्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे … Read more
- What is Risk and reward Ratioजब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more