Equity Market में Reserch के अनुसार अभी SHARE MARKET में जितने भी कंपनी List हुआ है, उसमे से 70 % कंपनी अपने Listing Price के निचे के मूल्य पर कारोबार कर रही है, इसके क्या कारण है, इसको जानना बहुत जरुरी है !
जब भी किसी कंपनी को अपने विस्तार के लिए पैसों की जरूरत रहती है तो उसके पास तीन तरीके होते है !
वह बैंक के पास जाता है लेकिन बैंक जो है कंपनी को पैसे तभी देती है जब वह कुछ चीजें गिरवी रख दी है और साथ ही साथ कंपनी को उसके ऊपर ब्याज भी देना रहता है जो कि बहुत ज्यादा हो जाता है !
इसके अलावा कंपनी के पास एक और तरीका रहता है जिसमें से वह अपने शेयर इन्वेस्टर को देती है एंजल इन्वेस्टर को और उसके बाद वह उनसे कुछ पैसे लेती है बाद में जब कंपनी की Value बढ़ती है और कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होती है तब जो है वह Angle Investor अपना शेयर बेचकर पैसे कमाते हैं!
इसके अलावा तीसरा तरीका रहता है IPO के द्वारा! इसमें कंपनी अपने को शेयर मार्केट में लिस्ट करती है वह अपने शेयर लोगों को देती है और बदले में उसे पैसा मिलता है, वर्तमान समय में आप देखेंगे कि भारत में कुछ कंपनियों को छोड़कर वर्तमान में जितने भी कंपनियां लिस्ट हुई है अभी अपनी लिस्टिंग पैसे नीचे की कीमत पर ट्रेड हो रही है !
![]() |
IPO |
इसके अलावा आप अमेरिका में देखेंगे तो वहां पिछले 2 साल में जितनी भी कंपनियां लिस्ट हुई है उनमें से 90% कंपनियां में निवेशक को Loss हुआ है !
इसके पीछे का कारण
- वर्तमान में जो कंपनियां लिस्ट हो रही है उनके पास कुछ अलग से बिजनेस नहीं है वह मार्केट की तेजी में अपने आप को लिस्ट कमा कर पैसा कमाना चाहती है इस नाम से कंपनी अधिक Valueation पर कंपनी को लिस्ट कराती है और उसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आती है !
- कंपनी में जो एंजल इन्वेस्टर रहते हैं वह कंपनी को वैल्यूएशन गलत तरीकों से लगा कर शेयर मार्केट में लिस्ट करते हैं क्योंकि उन कंपनियों मैं लोगों को भी रूचि रहता है इस कारण से वे अधिक प्राइस लिस्ट तो हो जाती है लेकिन उसके बाद उस में गिरावट आती है !
- किसी भी शेयर की Price हम और आप के खरीदने से ना तो बढ़ती है, और ना कम होती है, भारतीय शेयर मार्केट में Retail Investor की हिस्सेदारी केवल 6 % ही है, किसी शेयर का मूल्य जब तक बड़े Investor नहीं खरीदते तब तक नहीं बढ़ता है ! जब Company Lisit होती है तो Investor को कम किंमत पर शेयर मिल जाता है, इस कारण से वे Liste होने के बाद शेयर को नहीं खरीदते है, और Share की Price गिरने लगती है !
- क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगाआज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से … Read more
- What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoinआप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास … Read more
- UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIAअगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में … Read more