यह भारत की पहले नंबर की और एशिया की तीसरे नंबर की, और दुनिया की 9वी सबसे बड़ी पेंट कंपनी है ! यह कंपनी ना केवल पेंट का निर्माण करती है बल्कि इसके Distribution और Sales का काम करती है, पूरे देश में इसके बहुत सारे आउटलेट हैं यह भारत के अलावा 15 और देशों में काम करती है ! कंपनी Paints, केमिकल, वॉल कवरिंग, Wall Proofing, किचन केयर, Bath Fitting का काम करती है ! कंपनी के 26 Manufacturing प्लांट है जहां से वे 60 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट को बेचती है ! इसमें 7500 से ज्यादा लोग काम करते हैं !
History | इतिहास
इस कंपनी के शुरुआत 1942 में हुई थी, जब हमरे देश में विदेशी चीज़ो का बहिस्कार किया जा रहा था, तो हमरे देश में Paint बनाने के लिए इस कंपनी की शुरुआत की गया था ! कंपनी ने 1945 में अपना पहला प्लांट की शुरू किया ! 1965 में इस कंपनी का नाम बदल कर Asian Paints (India) Pvt. Ltd. रखा,1973 में यह कंपनी Public Limited Company बनी!
Strength of Company :
- कंपनी के पास Paint Industry में 75 साल का अनुभव है जो कंपनी के लिए काफी अच्छी बात है !
- कंपनी इंडिया की पहले नंबर की, एशिया की तीसरी और दुनिया की 9 वें नंबर की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है !
- कंपनी में भारत के अलावा 60 देशों में काम करती है, इसके साथ ही साथ वह डिसटीब्यूशन और कई कंपनियों के साथ Patnership भी है !
- कंपनी के पास 200 वैज्ञानिकों की टीम है जो कंपनी के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम कर रही है !
- कंपनी के पास भारत में 70000 से ज्यादा डीलर है जिसके द्वारा वह अपने प्रोडक्ट को बेचती है! कंपनी इसी कारण से भारत की नंबर वन कंपनी है !
- . कंपनी के पास 26 Manufacturing Plant है जहां से वहां अपने प्रोडक्ट का निर्माण करती है !
- कंपनी के पास वर्तमान समय में 7500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं !
- कंपनी 430+ Colour Idea है!
- भारत Paint Industry में कंपनी की 54% हिस्सेदारी है!
इन्हे भी पढ़े:-