Candlestick Chart क्या होता है

Candlestick Chart वर्त्तमान समय में Techanical Analysis में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला Chart है! Candlestick Chart को समझने से पहले हमको Candle क्या होता है इसे जानना होगा !

Candle क्या होता है?

Candle एक ऐसा बार  होता है जिसमें किसी भी समय पर उस शेयर किस प्राइस पर खुला, उसका उच्चतम Price, Low Price, और बंद होने का Price इन सब को बताया जाता है ! इसका उपयोग Techanical Analysis में लिए किया जाता है दुनिया में सबसे ज्यादा इसी चार्ट का उपयोग किया जाता है इसके कारण यह है कि बाकी Chart की तुलना में इसमें सारी चीजें दिया होता है जो आपको आपके Trading Decision लेन में मदद करता है ! इस में आप 1 मिनट से लेकर 1 महीने के Time Frame में देख सकते है !

Candlestick Chart Structure | कैसे देखे Candlestick Chart |

  1. Open Price :- यह जिस प्राइस पर शेयर की शुरुवात होती है उसको बताता है !
  2. Close Price :- जिस Price पर शेयर बंद होता है, उसको बताता है !
  3. Shadows or Wick :- यह किसी Time Period में शेयर कितना ऊपर या निचे गया उसको बताता है !
    Candle bar, candlestick chart, techanical, Cadle open,
    Candle Bar
 ऊपर दिया गया Image में एक Candle को बताया गया है ! इसमें Open , Close , Upper, Lower को बताया गया है ! दूसरे Chart में यह सब जानकारी का पता नहीं चल पता है ! इस कारण से Professional इसका उपयोग करते है ! अगर आपको यह देखना आ गया तो आप Share Market से पैसा कमाने की दिशा में आगे बढ़ रहे है ! जब बहुत सारे Candle मिल कर के एक Chart ( Price Movement ) बनाते है तो हम इसको कैंडलस्टिक चार्ट कहते है !

Leave a Comment