आप सभी ने कभी ना कभी कप एंड हैंडल पैटर्न के बारे में जरूर सुना होगा आज हम आपको इसके बारे में बताते है ! यह Pattern किसी भी शेयर के Bottom पर बनता है और यह पैटर्न देखने पर Cup और उसके साथ Handle की तरह देखता है !
What is Cup & Handle Pattern
इस तरह का पैटर्न तब बनता है जब शेयर एक Rounding Bottom बनाता है उसकी बात ब्रेकआउट से पहले एक करेक्शन आता है और फिर वह Brackout होता है! तब इस तरह की पैटर्न को हम Cup & Handle Pattern कहते हैं ! जब भी इस तरह का पैटर्न बनता है उसके बाद शेयर में जब ब्रेकआउट होता है तब एक अच्छी तेजी देखने को मिलती है !
आप इस चार्ट में देख सकते हैं अगर आप ध्यान से देखेंगे तो यह एक कप और जो साइड में है वह कप के हैंडल की तरह दिख रहा है ! यह पैटर्न Bullish Pattern है इस तरह का पैटर्न बनने के बाद जितना कप की गहराई होती है उससे ज्यादा तेजी होती है !
Cup & Handle Pattern क्यों बनता है
जब Rounding Bottom बनता है उसके बाद जब Brackout होता है तब शेयर अपने Support के पास एक बार Pull Back होता है, तब यह पैटर्न बनता है ! इसके बाद शेयर में तेज़ी देखने को मिलती है !