eClex Company Business Model

यह IT क्षेत्र में काम करने वाली भारत की कंपनी है इसका Head Quarter मुंबई और पुणे में है, यह कंपनी Consulting और Outsourcing का काम करती है ! यह कंपनी ना केवल भारत के अलावा और भी दूसरे देशो में काम करती है!

Eclerx Company Founded : Eclerx  की शुरुआत 

Eclerx कंपनी की शुरुआत मार्च 2000 में PD Mundra और Anjana Malik ने की थी ! इस कंपनी को शुरुआत करने के पीछे का उद्देश्य Complex Business Process को Manage और Transform करना था ! वर्तमान समय में कंपनी में 11000 से ज्यादा लोग काम करते हैं कंपनी भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, यूके, और यूएसए, में काम करती है ! यह एक Globel कंपनी है !

Eclerx Business : क्या काम करती है eClerx

Customer Operation:- इसमें यह कंपनी डाटा और एनालिटिक की मदद से Customer Operation Management का काम करती है ! जो बड़ी कंपनी होती है, वह Customer की जरुरत वह क्या चाहती है, कस्टमर को कैसा Service दे, जिससे वे कंपनी से जुड़े रहे इसके लिए Process बनाने का काम करती है !
Digital Service:– इसमें E – commerse कंपनी के लिए Software, Analytics,  Logictic का काम करती है, कंपनी के 3000 से लोग इसी काम में लगे हुए है !
Finacial Market:- कंपनी इसके अलावा Finacial Market के Data का उपयोग करके Finacial Service का काम करती है ! इसका उपयोग Brokerage, Finacial Instuation करती है !


Leave a Comment