“इंसान हो या निफ्टी जाना सबको एक दिन ऊपर ही है”
दोस्तों इस दुनिया में जितना मृत्यु सच है उतना ही एक सच और भी है, और वह है प्रगति (Growth) भी है! पहले की समय में हम जंगल में रहा करते थे, उसके बाद हमने हथियार बनाकर बनाएं, जानवरो के ऊपर काबू किया, घर बनाया, हम जो चीज़ असम्भव था वो सब कुछ किया और आज हम जिस समय में रह रहे हैं उस समय में क्या-क्या चीजें हैं उसकी कुछ समय पहले तक कल्पना करना भी मुश्किल था !
आदिकाल से इंसान निरंतर उन्नति करते आया है और अभी भी उन्नति कर रहा है और आने वाले समय में भी उन्नति करता ही रहेगा ! यही Nature का नियम है !
ठीक उसी तरह हमारे देश का निफ्टी भी है, निफ्टी की शुरूआत 3 November 1995 को हुआ था तब इसकी प्राइस ₹1000 थी और आज इसकी प्राइस बढ़कर 15000 हो गई है ! और अभी भी इसकी कीमत बड़ी रही है ! बीच-बीच में उसमें गिरावट भी आयी है लेकिन उसके बाद उसने फिर से तेजी दिखाई गया ! आप हमारे देश का ही नहीं किसी और देश का भी Index देख सकते हैं, दुनिया का सबसे पुराना शेयर मार्केट का देश अमेरिका उसके Index (Dow & Nesdeq) अभी भी लाइफटाइम हाई पर है !
हमारे देश जब तक है तब तक निफ़्टी की दिशा ऊपर की रही है अगर निफ्टी में निवेश करते हैं तो आपको कभी भी नुकसान नहीं होगा ! जब निफ़्टी की शुरु हुआ था तब जो कंपनी थी उसमे से बहुत सी कंपनी आज है ही नहीं, जिस कंपनी ने प्रगति में थी वो कंपनी (Reliance ) आज भी इसका हिस्सा है !