Mark Minervini Trading Quotes

Mark Minervini एक Sucessful स्टॉक मार्केट ट्रेडर्स है इनके बारे में Jack Schwager’s ने अपने बुक Stock Market Wizards में बताया है ! इन्होंने अपनी Career  की शुरुआत कुछ हजार डॉलर से की थी और उसके बाद उन्होंने 5 साल तक 220 प्रतिशत पर ईयर का रिटर्न दिया जिसमें उन्होंने केवल एक तिमाही  में ही लॉस हुआ था ! ऐसे ही बहुत कम ट्रेडर होते हैं जो 3 डिजिट का रिटर्न लाते हैं, 1 या 2 साल लाना तो संभव है लेकिन लगातार 5 साल तक ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है इन्होंने अपने समय में जो Hedge Fund  मैनेजर थे उनसे ज्यादा का रिटर्न मिला था ! आज हम आपको उसके कुछ Trading Stratagis के बारे में बताने वाले हैं जिसका उपयोग करके आप भी अपने  सिख सकते है !

– स्टॉक मार्केट में कोई भी व्यक्ति लंबे समय में बिना किसी नियम और Plan के बिना  केबल Hope & Luck के आधार पर पैसे नहीं बना सकता ! बहुत से लोग नियम बनाते हैं लेकिन उसके बाद भी नियम को खुद ही तोड़ देते हैं ऐसा करके आप कभी भी शेयर मार्केट में लंबे समय में पैसा नहीं बना सकते !
– आप हर मार्केट में एक जैसा रिटर्न नहीं बना सकते अगर मार्केट आपके हिसाब से अच्छी है तो आपको रिटर्न अच्छा मिलेगा लेकिन अगर अच्छी नहीं है तो आपको रिटर्न आ कम मिलेगा ! जब भी आप ट्रेडिंग करें अपने Risk जो है वह आप के Reward  से ज्यादा होना चाहिए तभी आप शेयर मार्केट में पैसे कमा पाएंगे !
– गलत तरीके से जीतने से अच्छा है सही तरीके से हारना ! अगर आपके पास एक सिस्टम है और और अगर उस सिस्टम की वजह से आपको Trade में नुकसान हो रहा है तो उससे होने दीजिए बजाय इसके कि कोई दूसरा तरीके से उससे फायदा कमाने से !
– शेयर मार्केट में आपको आपके पैसे को Compound  करना चाहिए ना कि अपनी गलतियों को जब आप ट्रेडिंग करते हैं तो जो चीज ऊपर जा रही है उसे आप को खरीदना है ना कि जो नीचे जा रही है उसे बेचना !
– आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते समय केवल एक ही नियम बनाना चाहिए कि आप ट्रेडिंग अपने प्लान ( Trading Edge ) की मदद से करेंगे !
– जब आपको लॉस हो तो वह छोटा हो यह वहां एक चीज है जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग में सफल हो सकते हैं अगर आप में यह नहीं है तो आप ट्रेडिंग में सफल नहीं हो सकते !

Mark Minervini Trading Quotes , trading quotes, share market quotes, money quotes,
Mark Minervini Quotes
– जब आप का खरीदा हुआ शेयर आपके टारगेट से ऊपर चला जाए तो आपको उससे आधा कर लेना है और अगर आप का खरीदा हुआ शेयर आपके खरीदे हुए प्राइस से नीचे चला जाए तो भी उसको आधा कर लेना है इससे दोनों कंडीशन में आपको लाभ होगा ! अगर शेयर ऊपर से निचे आ गया तो भी !

Leave a Comment