अगर आप शेयर मार्केट में काम करते है तो आप सभी ने Market Capitalization का नाम जरूर सुना होगा, किसी भी कंपनी के लिए वह कितनी बड़ी है इसका पता लगाने के लिए हम इसका उपयोग करते है !
What is Market Capitalization
जब हमे किसी कंपनी की कुल Value कितनी है, इसका पता करने के लिए Market Capitalization का उ पयोग किया जाता है ! इसे हम कंपनी के जितने शेयर होते है और Last Traded Price को गुणा करने पर आता है !
जब हमें कोई कंपनी बड़ी है या छोटी इसका पता करने के लिए Market Capitalization का उपयोग करते हैं ! जब हम किसी Company का शेयर का किमत देख कर यह नहीं कह सकते की कंपनी बड़ी है की छोटी, लेकिन Market Capitalization से हम यह पता कर सकते है !
![]() |
Market Capitalization |
Example:-
A और B दो कंपनी है, A का शेयर का किमत 5000 है, B कंपनी का शेयर की किमत 1000 है! इसको देखने से ऐसा लग रहा है की A कंपनी बड़ी है और B कंपनी छोटी है ! लेकिन ऐसा नहीं है !
A कंपनी के केवल 20 शेयर है तो इसका Market Capitalization = 5000 * 20 = 1,00,000 है !
B कंपनी के शेयर की किमत 200 है, इसका Market Capitalization = 1000 * 200 = 2,00,000 है !
तो ऐसे में B कंपनी का Market Capitalization अधिक है, इसलिए यह कंपनी बड़ी है ! हम इसी के मदद से ही कंपनी की गणना कर सकते है ! किसी कंपनी की Market Capitalization शेयर की Price के साथ बदलती रहती है ! अगर किसी कंपनी के शेयर की प्राइस कम हो जाती है तो यह भी कम हो जाता है !
Market Capitalization Uses (उपयोग)
- दो कंपनी के बीच कौन सी कंपनी बड़ी है, या छोटी इसका पता करने के लिए किया जाता है !
- कंपनी Large Cap, Mid Cap, Small Cap है इसका पता करने के लिए किया जाता है !
- कंपनी के Market Capitalization के मदद से हम कंपनी के Fundamental Reserch करने के लिए किया जाता है ! जो Bluechip Company है, Capitalization अधिक होता है !
आप किसी Company के Market Capitalization को खुद से पता कर सकते है या फिर आप NSE, BSE की Site पर जा कर पता कर सकते है ! Mutual Fund Company के Fund Manager Bluechip Company में निवेश अधिक करते है !
Free Float Market Capitalization :-
अब यह पता चल गया की कौन सा कंपनी बड़ी है, और कौन सी कंपनी छोटी, लेकिन इससे यह नहीं पता चलता की अगर हम सच में उस कंपनी को खरीदने जायगे तो वह हमे कितने में मिलेगी, इसके लिए हम Free Float Market Capitalization का उपयोग करते है, इसमें जितने शेयर पर Trading होती है, उसका Market Price से गुणा करके निकालते है ! बहुत सी कंपनी ऐसी होती है जिनके शेयर बहुत कम मात्रा में लोगो के पास रहते है, इस कारण उनकी किंमत अधिक हो जाती है !
Free Float Market Capitalization = No. of Share Traded in Stock Market ❌Market Price
Free Float Market Capitalization का उपयोग
इसका उपयोग आम तौर पर किसी शेयर को Nifty 50 या Sensex सूची में शामिल करने या नहीं करने के लिए किया जाता है! इसके अलावा हमे उस शेयर में लिक्विडिटी कितनी है इसके बारे में भी इससे पता चलता है!
5 thoughts on “What is Share Market Capitalization”