शेयर मार्केट में हम दो तरीको से पैसा कमा सकते है, एक किसी शेयर को कम किमत पर खरीद कर उसको अधिक में बेचना और एक अधिक किमत पर पहले बेच कर बाद में उसको कम किमत पर खरीदना !
जब हम किसी शेयर को पहले अधिक किमत पर बेच कर जो हमारे पास शेयर ना होते हुए भी, कम किमत पर खरीदते है तो हम उसे Short Selling कहते है ! इसमें हम जो Selling Price और जो खरीदी हुआ प्राइस के बीच का अंतर होता है वह हमरा फायदा होता है !
Short Selling Benefits : शॉर्ट सेलिंग करने के फायदे
- इसमें आपके पास शेयर ना होते हुए भी आप किसी को शेयर बेच सकते है !
- जब बाज़ार तेज़ी में होता है तब आप एक किसी शेयर को कम किमत पर खरीद कर उसको अधिक में बेच कर पैसे कमा सकते है, शार्ट सेलिंग में बाज़ार मंदी में होने पर आप अधिक किमत पर पहले बेच कर बाद में उसको कम किमत पर खरीद कर पैसे कमा सकते है !
- शेयर मार्केट में एक कहावत है की
“शेयर सीढी से ऊपर जाता है, और Lift से निचे “
इसका मतलब यह है की शेयर की ऊपर जाने में जितना समय लेती है उससे कम समय वह निचे आने में लेती है, तो ऐसे में हम गिरते हुए शेयर में Short Selling कर के जल्दी पैसे कमा सकते है!
- कोई भी शेयर हमेशा तेज़ी में हो ऐसा जरुरी नहीं है, जब शेयर मंदी में हो तो उसमे भी ट्रेड कर के इसके मदद से पैसा कमा सकते है !
Risk of Short Selling : शॉर्ट सेलिंग करने के नुकसान
- जब हम शार्ट सेलिंग करते है, तो अगर शेयर की प्राइस कम होने की जगह अगर अधिक होता है तो हमे उसे अधिक पर खरीदना पडेगा जिससे हमे नुकशान होता है !
- अगर आप शार्ट सेलिंग करते है तो किसी शेयर की प्राइस एक निश्चिंत ही कम हो सकती है, जबकि खरीदने पर उसकी प्राइस कित्तना भी हो सकता है !
- इसमें शेयर को खरीदने से अधिक Risk होता है, क्योकि अगर आपने किसी शेयर को बेचा तो उसकी प्राइस कितना भी बढ़ सकता है !
- आप किसी शेयर की शॉर्ट सेलिंग इंट्राडे ट्रेडिंग या फिर फ्यूचर एंड ऑप्शन के स्टॉक में ही कर सकते हैं अगर आप किसी शेयर को शॉर्ट सेलिंग करते हैं तो आपको उसी दिन खरीदना होगा !
- कभी-कभी जब हम शॉर्ट सेलिंग करते हैं और उसके बाद उसकी कीमत बढ़ जाती है तो लोग उसे खरीदने लगते हैं जिससे उसकी कीमत और बढ़ती जाती है और हमें ज्यादा नुकसान होता है !
How to Make Money in Short Selling : शार्ट सेलिंग से पैसे कैसे कमाय
आप किसी शेयर को जिसकी कीमत आपको लगता है कि वह कम होने वाली है तो आप उससे शेयर को पहले बेच कर और बांद खरीद कर उससे पैसा कमा सकते हैं ! इस हम आसानी से पैसा कमा सकते है!
Short Selling करना बहुत ही Skill और Professional लोगो का काम होता है, जो लोग Short Selling करते है उनके पास बहुत ही अनुभव होता है, इसमें शेयर का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण होता है, बहुत से लोग जो की तेज़ी में है उसमे Short Selling करते है यह सोच कर की इसकी किमत बहुत बढ़ गया है ऐसा करना बहुत गलत है, आपको Short Selling जो कमजोर शेयर है उसमे करनी चाहिए जो की Downtrend में है!