Techanical Analysis में वहा पर जिस Price Range पर बहुत सारे लोग शेयर को खरीदने के लिए तैयार रहते हैं उसे Support कहते हैं! या वह जगह जहा पर शेयर को खरीदने वाले शेयर को बेचने वाले से अधिक रहते है !
How To Find Support:
किसी भी Share में सपोर्ट का पता करने के लिए हमें उसके Price Action को देखना होता है अगर कोई शेयर किसी प्राइस रेंज पर आने के बाद उसके Trand जिसमें वह पहले था वह कमजोर हो जाता है या फिर वहां से उसका Trand चेंज हो जाता है उसे सपोर्ट करते हैं !
सपोर्ट का पता करने के लिए हम Pollarity Principle का भी उपयोग करते हैं जैसे पहला जो रेंज शेयर के लिए Resistance था बाद में वह शेयर के लिए सपोर्ट का काम करता है !
Uses of Support:-
जब भी कोई शेयर अपने सपोर्ट के पास रहता है तो वह शेयर निवेश करने के लिए सबसे अच्छा रहता है अधिकतर सपोर्ट में आने के बाद शेयर अपना Trand चेंज कर लेता है, जब हम किसी शेयर को सपोर्ट में खरीदते हैं तो हमारा Stop Loss बहुत छोटा होता है जिससे हमें मुनाफा ज्यादा होता है !
![]() |
Reliance Chart |
![]() |
HUL Chart |
Risk Of Support
- जब हम किसी शेयर को Support के पास खरीदते है, और अगर वह टूट जाता है तो उसके बाद शेयर में गिरवट आती है !
- जो शेयर Uptrend में है, उसी शेयर को Support में निवेश करना चाहिए ! जो Sideway या Downtrend में है, उसमे निवेश नहीं करना चाहिए !
- Stoploss का निर्धारण कर ले !
- इसके साथ Candle Chart का उपयोग करे ! अगर इसके पास कोई Bearies Candle या Pattern बने तो इसमें निवेश नहीं करना चाहिए !
- क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगाआज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
- What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoinआप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
- UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIAअगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
- What is Vostro account in Hindiक्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे … Read more
- What is Risk and reward Ratioजब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more
3 thoughts on “Support क्या होता है!”