Systematic Trading क्या होता है

यह एक ऐसी Trading करने का तरीका है जिससे आपका शेयर को कब खरीदना है,  कब बेचना है, Stop Loss क्या होगा, Target क्या होगा ये सब पहले से तय होता है,  आपके Trading Terminal में रहता है ! जब आपका सिस्टम किसी शेयर को खरीदने के लिए बताता है तब आपको उसको खरीदना होता है, इसमें सारे फैसले आपको अपनी System के अनुसार लेने होते हैं इसमें Emotions का काम नहीं रहता, जब आप इस तरीके से Trading करते है तो उस Systematic Trading कहते है !

How to Make Trading Systematic

  1. आपको सबसे पहले अपने Trading Style को पता करना होगा !
  2. एक बार यह पता चलने के बाद Back testing करना होगा ! जिसमे यह पता चल सके की आपने जो System बनाया है, वह काम कर रहा है की नहीं, उसका Performance कैसा है !
  3. उसके बाद आपको System के साथ इसे Apply करना है !
Important of Systematic Trading 
  • Professional Trader इसी तरीके से Trading करते है !
  • जब हम ट्रेडिंग करते है, तो 60 % Psychology के ऊपर निर्भर करती है, Systematic Trading में सारे फैसले Automatic होते है, तो इसमें Emotion काम नहीं आता !
इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment