इसका मतलब होता है Volatile Index यह इंडेक्स मार्केट की Volatility को बताता है, आसान भाषा में अभी मार्केट प्राइस पर है उससे वह आने वाले समय में कितना ऊपर या नीचे जा सकता है इसे हम विक्स की मदद से जानते हैं !
जैसे मान के चलिए अभी हमारा मार्केट 10000 में है और विक्स 25 प्रतिशत है तो इसका मतलब यह है कि हमारा मार्केट 12500 से 7500 इस रेंज में होगा यानी का प्राइस कितना तक जा सकता है ऊपर में 1250 और नीचे में 7500 यह हमें Vix बतलाता है !
Uses of Vix : विक्स का उपयोग
इसका उपयोग हम मार्केट की Volatility को मापने के लिए करते हैं अगर जो मार्केट में निवेश करते हैं उन्हें डर और लालच ज्यादा रहता है तब Vix ज्यादा रहता है और अगर लोग को में डर और लालच कम होता है तो विक्स नीचे रहता है ! यह हमें मार्केट की रेंज पता करने में मदद करता है कभी-कभी इस की वैल्यू 100 से ऊपर भी हो जाती है !
जब कोई महत्वपूर्ण घटना होती है तब Vix ऊपर रहता है जैसे मान के चलती है बजट के समय बजट प्रस्तुत होने से पहले लोगों के मन में पहुंचा आशा रहती है कि इस बार का बजट बहुत अच्छा होगा और इससे मार्केट बहुत ऊपर जाएगी इसके साथ ही साथ बहुत से लोगों को यह भी लगता है कि बजट के बाद जो है अभी इसमें गिरावट आएगी कोई भी व्यक्ति क्यों नहीं कर सकता कि बजट आने के बाद मार्केट ऊपर जाएगा कि नीचे ऐसे ही लोगों में घबराहट ज्यादा रहती है और Vix जो है वह ऊपर चला जाता है !
लोग इसका उपयोग करके अपनी Position Size तय करते हैं अगर Vix अधिक है तो लोग कम Position रखना पसंद करते हैं क्योंकि मार्केट में किसी भी समय कोई बहुत ऊपर या नीचे जा सकता है !
1 thought on “Volatility Index (VIX) : Investing Clubs”