दुनिया के सबसे बड़े चौथे नंबर के अमीर आदमी Warren Buffet को आज दुनिया में कौन नहीं जनता, जब भी Fundamental Investment की बात आती है, इसका नाम सबसे पहले आता है ! आज हम आपको Warren Buffet के कुछ Quotes बताने वाले है !
- Warren Buffet जी कहते हैं कि अगर आप पैसा बनाने का सपना नहीं देख सकते तो आप जिंदगी में कभी पैसा बनाने के बारे में नहीं सोचेंगे और आप कभी हमें नहीं बन सकते आप हमेशा दूसरों के लिए ही काम करते रहेंगे ! दरअसल वे इसके माध्यम से यह कहना चाहते हैं कि आपको पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए तभी जो है आप पैसा कमा सकते है! अगर आप इसके बारे मे सोचेंगे ही नहीं तो आप कैसे कमा पाएंगे !
- आपको जिंदगी में या फिर शेयर मार्केट में दोनों में रिस्क लेने के लिए तैयार रहना चाहिए, अगर आप सफल हो जाते हैं, तो आपको उसको पाने की खुशी मिलेगी ! लेकिन अगर आप किसी कारण से उसमे असफल हो जाते हैं तो भी आपको सीखने को मिलेगा शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए अनुभव का होना बहुत जरूरी है! शेयर मार्केट में जब भी कोई पहली बार आता है, तो वह पैसा खोता ही है, लेकिन वह जैसे जैसे सीखने लगता है, वह पैसे कमाना शुरू करता है !
![]() |
Warren Buffet Quotes |
- अगर सफल होना चाहते हैं तो आप में पढ़ने की आदत होनी चाहिए Warren Buffet दिन में 16 घंटे पढ़ते हैं वह आज भी पढ़ रहे हैं वह अपने ऑफिस में पढ़ने के अलावा और कोई काम नहीं करते हैं ना तो वह इंटरनेट चलाते हैं और ना ही फेसबुक व्हाट्सएप वे अपने ऑफिस में बैठकर पढ़ते रहते हैं! वह हर दिन न्यूज़पेपर पढ़ते है, Book पढ़ते हैं !
- Stock हमेशा कंपनी के Business को Follow करती है, अगर कंपनी अच्छा Business करेगी तो Stock भी अच्छा प्रदर्शन करेगा ! आपको हमेशा कंपनी के बिज़नेस को Follow करना है, ना की Stock को….
-
If you aren’t thinking about owning a stock for 10 years, don’t even think about owning it for 10 minutes.
अगर आपने किसी शेयर को 10 साल के लिए निवेश नहीं कर सकते तो आपको उसे 10 मिनट के लिए भी निवेश नहीं करना चाहिए
- Warren Buffet कहते है, कि अगर आप अपने मन को नियंत्रित नहीं कर सकते तो आप अपने पैसे को भी नियंत्रित नहीं कर सकता, आपको चाहिए कि आप अपने सबसे पहले अपने आप पर नियंत्रण करे! बहुत से लोग जब उनके पास पैसा होता है, तो उसे दूसरी चीज़ो में खर्च कर देते है, और जब उनके पास पैसे खत्म हो जाते है, तो फिर दुखी हो जाते है ! Warren Buffet कहते है आपको अपने मन के ऊपर नियंत्रित रखना चाहिए !
![]() |
Warren Buffet Money Managment |
- अगर आप उन चीजों को खरीदते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो आपको उन चीजों को बेचनी पड़ेगी जिनकी आपको जरूरत है! आपको अपने पैसो को सोच समझ कर निवेश या खर्च करना चाहिए, Warren Buffet आज भी अपने पुराने घर में रहते है, और वही Mobile, Car उपयोग करते है, जिसे उसने वर्षो पहले लिया था !
- आपको शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए 2 नियम का पालन करना चाहिए पहला आपको हमेशा अपने पैसे हैं उनकी सुरक्षा करनी है और दूसरा नियम है की आपको किसी भी हालत में पहला नियम को नहीं भूलना है !
1 thought on “Warren Buffet Quotes in Hindi”