कोई शेयर महंगा हो जाने पर कैसे खरीदें

जब लोग पहले बाहर शेयर मार्केट में आते हैं तो जब निवेश की बात आती है तो वह ऐसे शेयरों में निवेश करते हैं जो कम कीमत पर मिले जैसे अगर किसी शेयर की कीमत पहले ₹500 थी और अभी उसकी कीमत कम होकर ₹200 हो गई है तो वे उसे बिना किसी संकोच के खरीद लेते हैं साथ ही साथ अगर कोई शेयर जो कि अच्छा है और आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है अगर उसकी कीमत अभी वर्तमान में ₹200 है जो कि कुछ समय पहले तक 150 रुपए में ट्रेड हो रही थी तो वह उसे नहीं खरीद पाते हैं !

ऐसे में निवेश करने पर होता या है कि आपको ₹200 में जो शेयर सस्ता मिल रहा था वह आने वाले समय में उसकी कीमत और कम होकर ₹100 हो जाएगी और उसमें आपको नुकसान होगा वहीं दूसरी तरफ वह शेयर जो ₹200 में आपको महंगा लग रहा था उसकी कीमत और बढ़ जाएगी और वहां ₹400 का हो जाएगा !
क्योंकि शेयर मार्केट में अगर किसी शेयर की कीमत घट रही है तो वह और भी घटती ही जाती है और अगर किसी शेयर की कीमत बढ़ रही है तो आने वाले समय में वहां पर बढ़ती ही रहेगी ! 
किसी शेयर को सस्ते में खरीदने और महंगे में ना खरीद पाने के पीछे हमारे मन की Psychology काम करती है, जब कोई शेयर जिसकी कीमत पहले ₹500 थी और अब उसकी कीमत ₹200 हो जाती है तो हमारे मन में लालच आ जाता है और हम उस शेयर को यह सोचकर खरीद लेते हैं कि अब उसकी कीमत इससे कम नहीं हो पाएगी और बाद में जब इसकी कीमत बढ़ जाएगी तब हम इसे बेच देंगे ! वहीं दूसरी तरफ जब किसी शेयर की कीमत कम से ज्यादा हो जाती है तब हमें डर लगने लगता है कि कहीं अगर हम इस शेयर को खरीदे और इसमें गिरावट आ गई तो इस कारण से हम उसे नहीं खरीद पाते हैं और उसकी कीमत और भी बढ़ती ही जाती है !

कोई शेयर महंगा हो जाने पर कैसे खरीदें

जब भी आप किसी से हर में निवेश करते हैं तो आपको भाव भगवान है इसे मानना चाहिए कोई शेयर जिसकी कीमत कम थी और अभी उसकी कीमत ज्यादा है तो जरूर उस शेयर में कुछ ना कुछ जरूर होगा जिसके कारण से उसकी हिम्मत बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ कोई शेयर जिसकी कीमत ₹500 थी उसकी कीमत कम हो गई है तो उसकी पीछे भी कोई ना कोई वजह जरूर होगी जिसका मार्केट को पहले से ही पता है आपको केवल भाव को मानना है !
आप अगर किसी शेयर में निवेश करते हैं तो आपको बेहद महंगा है या सस्ता इसके बारे में नहीं सोचना चाहिए आपको यह सोचना चाहिए कि अगर आप इस शेयर को इस कीमत पर खरीदते हैं तो आपको इसमें कितना नुकसान हो सकता है आपका Stop Loss क्या है उसी के बाद ही किसी शेयर में निवेश करें !
 जैसे किसी शेयर जिसकी किमत 500 है और उसमे आप अभी निवेश करते है तो आपका Stop loss 490 है यानी 2 % का आप रिस्क ले रहे है ! ठीक उसी प्रकार अगर कोई शेयर जिसकी किमत 5000 है उसमे आपका स्टॉपलॉस 4900 है यानी आप इसमें 100 रूपए 2 % का नुकसान ले सकते है ! तो दोनों में आपको 2 % ही Risk है, तो ऐसे में आप किसी भी शेयर को खरीद सकते है !

Leave a Comment