5 Benefit Of Provident Fund : प्रोविडेंट फंड के फायदे

Provident Fund एक भारत सरकार की स्कीम है जिसमें हर वह व्यक्ति जो कि सरकारी या प्राइवेट नौकरी करता है और जिसकी वेतन ₹15000 से ज्यादा है वह इसमें हर महीने निवेश करता है ! Provident Fund Return बैंक की फिक्स डिपॉजिट से ज्यादा मिलता है लेकिन इसके अलावा और भी बहुत से फायदे हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं:-

1. Loan Against PF :- अगर आपके पास भविष्य निधि अकाउंट है तो आप इसकी मदद से आप Finacial Emergency मे अपने PF Balance के आधार पर लोन ले सकते हैं इसमें आपको ब्याज केवल 1% ही देना रहता है आप यह लोन 36 महीने के लिए ले सकते हैं तो अगर आपके पास पीएफ भविष्य निधि अकाउंट है तो आप लोन के ले  सकते हैं !
2. Free Insurance:- अगर आपके पास Provident Fund है, तो EDLI के तहत अगर सर्विस करते हुए आपको मृत्यु हो जाती है तो आपको 7 लाख का Insurance Cover मिलता है, इसमें आपको किसी भी तरह को Premium (पैसे) देने की जरूरत नहीं होती!
3. Home Lone & Home Lone Repayment:– आप अपने PF का उपयोग होम लोन और उसके चुकाने के लिए कर सकते हैं आप इसका उपयोग घर खरीदने यह जमीन खरीदने के लिए भी कर सकते हैं !
4.Partial withdrawal during an emergency:– आप जरूरत पड़ने पर का कुछ पैसा निकाल सकते हैं आप अधिकतम 90% अपना पैसा निकाल सकते हैं !
5. Pension Provision:– अगर आप लगातार 10 सालों तक पीएफ जमा करते हैं तब आपको 58 साल के बाद हर महीने मासिक पेंशन मिलता है अगर आप किसी स्थिति में अपने पेंशन फंड से पैसे निकाल लेते हैं तो आप इसे नहीं ले पाएंगे ! भारत में बहुत से लोगो को Finacial Knowledge बहुत कम होती है इस कारण से बहुत से लोग Saving करते ही नहीं है या फिर बहुत देर से शुरू करते है, यह उन सभी लोगो के लिए अच्छा है!

Benefit of Provident Fund, benefit of PF
Benifit of Provident Fund
अगर आप नौकरी करते है तो आपको इसका लाभ जरूर लेना चाहिए

Leave a Comment