Algorithm Trading क्या होता है!

यह एक ऐसी Trading करने का तरीका हैं, जिसमें एक नियम या नियमों का समूह होता है जो कि एक Computer Program में रहता है और कंप्यूटर उस Mathematical Functions के आधार पर किसी शेयर को खरीदते है या बेचता है इसमें आपको Trading Terminal के सामने बैठने की जरूरत नहीं रहती कंप्यूटर अपने से ही सारे काम कर लेता है बस आपको इसे किस शेयर  में और कितने कैपिटल में करना है यह बस आपको बताना रहता है !

आज कल जो Trading होता है, उसमे 70-80% Trading Algorithm के द्वारा होता है, जो बड़े बड़े Investor Form, Hedge Fund इसी के मदद से ट्रेडिंग करते है ! आप भी इसके मदद से Trading कर सकते हो !

Algorithm Trading Benefit : अल्गोरिथम ट्रेडिंग के फायदे 

  1. जब हम ट्रेडिंग करते है तो Emotion आ जाता है, जिससे हम गलत फैसला ले लेते है, जबकि इसमें किसी तरह का Emotion नहीं रहता !
  2. जब हम बड़ी संख्या में शेयर को खरीदते हैं तब अगर इंसान करें तो इसमें गलती होने की ज्यादा संभावना रहती है जबकि इसमें इस तरह की कोई गलती नहीं होती है !
  3. इसकी मदद से आप बिना अपने Trading Terminal में बैठे Trading कर सकते है!
  4. इसमें जो Algorithm का उपयोग किया जाता है, बहुत पुरानी मार्केट डाटा पर Backtesting किया होता है, इसमें Probability काम करती है, जिससे आपके सफल होने की संभावना अधिक रहती है!
आप इसमें से क्या पढ़ना चाहते है:- 

Leave a Comment