Arbitrage Trading को जानने से पहले आपको यह जानना होगा की Arbitrage होता क्या है इसका मतलब होता है, मार्केट के या सिस्टम के कमी का पता लगाना और उसका उपयोग अपने फायदे के लिए करना !
भारत में पहले ऐसा बहुत होता था बहुत से लोगों ने शेयर मार्केट में इसी तरीके से बहुत पैसे कमाए हैं पुराने समय में हमारे देश में SEBI के पास बहुत ज्यादा ताकत नहीं थी शेयर मार्केट को जो बड़े लोग हैं ब्रोकर हैं यही लोग चलाते थे वे अपने हिसाब से सिस्टम को बनाते थे और इसका उपयोग अपने फायदे के लिए करते थे !
What is Arbitrage Trading : आर्बिट्राज ट्रेडिंग क्या होता है
यह एक ऐसा तरीका होता है जिसमें आप बहुत कम Risk या नहीं के बराबर रिस्क में अच्छा मुनाफा कमाते हैं ! इसमें आप Hedging का उपयोग कर के ऐसा करते है ! पहले जब हमारे देश में Share मार्केट डिजिटल नहीं हुआ था तब जो एनएसई और बीएसई दोनों की शेयर की कीमत में अंतर होता है तो बहुत से लोग इसका उपयोग अपने फायदे के लिए करते थे अगर एनएससी पर किसी शेयर की कीमत ज्यादा है तो वे उसे बीएसई पर खरीदकर एनएससी पर बेच देते थे ऐसा करके वह फायदा कमाते थे !
![]() |
Arbitrage Trading |
वर्तमान समय में बहुत से लोग Hedging का उपयोग करके ऐसा करते हैं वे अगर वायदा बाजार में किसी शेयर को खरीदते हैं तो उसके बदले में वे Option में Put को बेच देते हैं जिससे मार्केट में ऊपर हो या निचे दोनों में वह फायदा कमाते हैं !
Types of Arbitrage Trading : आर्बिट्राज ट्रेडिंग के प्रकार
- Inter Exchange Arbitrage:- इसमें जो है हमारे देश में दो स्टॉक एक्सचेंज है एक BSE और NSE इसमें अगर एक्सचेंज में शेयर की वैल्यू कम और दूसरे एक्सचेंज में शेयर की वैल्यू ज्यादा रहती है तो हम एक Exchange में शेयर को खरीद कर दूसरे एक्सचेंज में उसे बेचकर मुनाफा कमाते हैं !
इसको जो है एक उदाहरण से समझते है, जैसे एक मंडी है जिसमे आलू जो है 50 रूपए किलो है, वही दूसरे शहर के मंडी में आलू 60 रूपए तो अगर आप एक मंडी में आलू 50 में खरीद कर दूसरे में 60 में बेच देंगे तो जो अंतर है वो आपका फायदा होगा इसमें आपको जो Transport ( Brokarage ) जो है उसका चार्ज आपको लगेगा !
अभी वर्तमान समय में सारी चीजें Digital हो गई है इस कारण से NSE और
मे शेयर की प्राइस में बहुत कम अंतर होता है साथ ही साथ जो बहुत से लोग Algo Software की मदद से ऐसा करते हैं !
- Cash & Carry Arbitrage:- इसमें जो है हम किसी शेयर को Cash ( Delivery) में खरीदते हैं और अगर फ्यूचर में उसकी प्राइस ज्यादा है तब हम उसे फ्यूचर में बेचते हैं उसके बाद जब Expiry के दिन Cash और Future Contract की वैल्यू एक हो जाती है तब हम उसे Square Off करके जो अंतर होता है वह हमारा फायदा कहलाता है !
जैसे शेयर मार्केट में TCS कंपनी का शेयर ₹3000 पर ट्रेड हो रहा है और वही वायदा बाजार में उसकी कीमत 3100 है ! तो आप शेयर मार्केट में उसे ₹3000 में खरीदेंगे और वायदा बाजार में ₹3100 में बेचेंगे बाद में जब एक्सपायरी के दिन तक जो ₹3000 का शेयर है उसकी कीमत 3200 हो जाती है, तो ऐसे में जो आपने वायदा बाजार में 3100 रुपए में शेयर खरीदा था उसकी कीमत भी बढ़कर ₹3300 हो जाएगी !
इसमें 3300 – 3200 = 100 रुपये जो है आपको फायदा हुआ इसमें आपको Brokerage Charge जो है ! वह आपको लगेगा !
आप Arbitrage को इस प्रकार से भी समझ सकते है वे लोग जो System कि कमी का पता लगा कर उसका उपयोग अपने फायदे के लिए करते है!
Arbitrage Trading के फायदे
इसको करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है के आप मार्केट से बहुत कम रिस्क में फायदा कमाते है, मार्केट में जब आप इसके उपयोग से ट्रेडिंग है तो मार्केट ऊपर जाए नीचे आपका फायदा और नुकशान दोनों पहले से तय होता है!
- क्या AI BPO बिज़नेस को खा जाएगाआज के समय में दुनिया बहुत अधिक तेज़ी से बदल रही समय में देखगे तो AI, Meta और Chat-Box इन सब के कारण से आने वाले समय इसका विकास और भी अधिक तेज़ी से होने वाला है, आज से अगर आप साल पहले की बात करते तो AI के बारे में लोगो को बहुत ही … Read more
- What is Stablecoin : क्या होता है Stablecoinआप सभी तो Bitcoin या Cryptocurrency के बारे मे जानते होंगे य़ह एक डिजिटल मुद्रा होता है जिसकी मदद से आप किसी को भी Blockchain के माध्यम से पैसा भेज सकते है सबसे खास बात य़ह होती है कि इसमें आप जो भी लेन देन करते है उसको कोई भी चेक नहीं कर सकता है … Read more
- UPCOMING SHARE MARKET HOLIDAY IN INDIAअगर आप हमारे देश की बात करे तो सबसे बड़ा एक्सचेंज NSE (National Stock Exchange) है, यह दुनिया का 10 वा सबसे बड़ा एक्सचेंज है! भारत मे आने वाले समय मे शेयर मार्केट में काम इन इन दिनों में नहीं होगा ऊपर दिए गए दिनो के अलावा कई छुट्टी शनिवार और रविवार होने के कारण … Read more
- What is Vostro account in Hindiक्या आप ने सोचा है की एक देश से दूसरे देश में पैसा किस प्रकार के भेजा जाता है, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते है इसके लिए एक अलग प्रकार के अकाउंट की जरुरत होती है जिसको हम Vostro Account के नाम से जानते है, जिसके जरिए एक देश में बैठा आदमी दूसरे … Read more
- What is Risk and reward Ratioजब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more
2 thoughts on “Arbitrage Trading in Hindi”