Share Market में पैसा कमाने के लिए Trading करते है, जब हम किसी भी शेयर का Techanical Analysis करते हैं तो हमें यह तीन चीजों का ध्यान रखना चाहिए यह की चीजों के आधार पर ही हम किसी शेयर में एनालिसिस करके यह पता करते हैं कि हमें शेयर को कब खरीदना है कब बेचना है !
- Market Discounts Everything:- जब हम Techanical Analysis करते हैं तो हमारे सामने जो प्राइस रहता है वह मार्केट में जितने भी लोग काम करते हैं मार्केट को जो चीजें प्रभावित करती है लोगों के डर लालच न्यूज़ और मार्केट में जो कुछ भी होने वाला है यह जो चीजें हो सकती है इन सब का योग प्राइस रहता है ! आपको सिर्फ अपने Chart और Price को ही देखना है, आपने देखा होगा की जब कोई अच्छी खबर आती है, तो उसके बाद शेयर गिरने लगता है, वही बुरी खबर आने के बाद भी शेयर की प्राइस बढ़ने लगता है, ऐसे समय में आपको न्यूज़ को छोडे कर अपने Chart को फॉलो करना रहता है ! Market पहले ही हर चीज़ को Discount कर दिया होता है !
- Market Moves in Trends:- मार्केट या शेयर जो है वह एक Trend में चलते हैं ! कोई शेयर जिसमें आप Techanical Analysis कर रहे वह तीन तरह के Trend मैं रहता है, Uptrend, Downtrend, Sideway, आपको जो Trend है, जो Price Movement हो रहा है, उसके पीछे कोई ना कोई कारण है, Market में कोई भी चीज़ बिना कारण के नहीं होता कोई शेयर ऊपर जा रही है या निचे तो इसके पीछे कोई ना कोई कारण है, जो आपको पता नहीं है लेकिन मार्केट को पता है !
- History Repeats Itself:- जब हम Techanical Analysis करते हैं तो उसका आधार यह कहता है कि हम पिछले जो Pattern है उसके आधार पर भविष्य में क्या चीजें हो सकती है उसका अनुमान लगाते हैं, इतिहास जो है वह अपने आप को दोहराते हैं, किसी Range पर लोगों की Psychology एक समान होती है वह एक समान व्यवहार करते हैं, इसी कारण से Support पर या Resistance पर आने के बाद शेयर अपना Trend Change कर लेता है !
![]() |
Basic Concept Of Techanical Analysis |
अगर आप इन तीन चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपको Analysis करने में आसानी होगी!
1 thought on “Basic Concept Of Techanical Analysis”