Brackout Trading क्या होता है

What is Brackout

जब भी कोई शेयर अपने Resistance Level, Support Level, पुराने High-Low को पार करता है तब हम उसे Brackout कहते हैं ! यह अलग-अलग समय के चार्ट में अलग-अलग होता है ! इसके अलावा जब से शेयर एक Range में होता है और उसके बाद उससे बाहर निकलता है तब भी हम उसे Brackout कहते हैं !

Brackout Trading क्या होता है

जब भी किसी शेयर में ब्रेक आउट होता है तब हम उसमें Trading करते हैं उसे हम Brackout Trading कहते हैं आमतौर पर जब भी Brackout होता है उसके बाद योग में बहुत ज्यादा तेजी या मंदी जिस भी दिशा में ब्रेक आउट होता है उस दिशा में होती है !

Brackout कैसे पता करे

किसी शेयर में Brackout चार्ट के माध्यम से पता कर सकते हैं,इस के लिए बहुत सब्र की जरूरत होती है ! जब कोई शेयर वह लेवल ( प्राइस रेंज ) जिसको पहले वह पार नहीं कर पता है, उसको पार करता है तो उसको हम Brackout कहते है !

Brackout Best Indicator कौन कौन से है

अगर आप सिर्फ Brackout Trading करना चाहते है तो आप को किसी भी Indicator कि जरुरत नहीं होती आप को Horizontal Line यही एक चीज़ काफी है, आप को केवल Price Action को फॉलो करना है, यह किसी भी दूसरे Indicator से अधिक अच्छा काम करता है, आप जिस भी समय के लिए Trading करना चाहते है, उसके हिसाब से आप को Time Frame का चुनाव करना होता है, और उस में Price Action को फॉलो कर के Trading करनी होती है!

1 thought on “Brackout Trading क्या होता है”

Leave a Comment