Chia एक तरह की Cryptocurrency है, इसकी शुरुआत अभी हाल में ही 3 मई 2021 को हुआ है ! सबसे खास बात यह है कि यह बिटकॉइन की तरह इसकी माइनिंग में ज्यादा एनर्जी नहीं लगती है, यह Power of Space के आधार पर काम करता है! एक तरह से यह Environment Friendly Cryptocurrency है !
बिटकॉइन या फिर दूसरे Cryptocurrency की जब Mining की जाती है तब उसमें बहुत ही Complex Mathematical Solutions का उपयोग किया जाता है! जिसके लिए बहुत ही तेज कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है और यह बहुत ज्यादा है बिजली का उपयोग करती है, अगर आप 1 घंटे बिटकॉइन के माइनिंग करते हैं तो 95.5 TWh बिजली खर्च हो जाती है ! इतना एनर्जी स्विजरलैंड जैसा देश 1 घंटे में खर्च करता है ! इस Electricity को बनाने के लिए कोयले का उपयोग किया जाता है, जिससे Enviroment Pollution होता है !
Chia बहुत ही कम Electricity का उपयोग करती है जिसमे जिसे आप अपने घर के बिजली में भी उपयोग कर सकते है ! आने वाले समय में इसका उपयोग बढ़ेगा क्योकि यह Bitcoin का Alternative है !
How to Buy Chia Cryptocurrency in India
आप इसे अभी भारत में नहीं खरीद सकते हो, यह अभी अभी ही Launch हुआ है, और बहुत कम Exchange में इसकी Traing होती है, आने वाले समय में इसमें भारत से ही निवेश किया जा सकता है ! पर अभी नहीं, अगर आप Cryptocurrency में निवेश करते है तो भारत में अभी इसके लिए कोई Policy नहीं है !
![]() |
Chia Cryptocurrency |
Chia Cryptocurrency is Good For Investment : क्या इसमें निवेश करना सही है
- यह अभी कुछ ही Exchange में Trade होती है, इसलिए इसमें निवेश करना खरीदना बेचना मुश्किल है !
- यह हाल ही में शुरू हुआ है, इसलिए इसमें Liquidity बहुत कम है !
- यह Bitcoin की तरह इसकी कोई Limit नहीं है Mining की !
- इसे कोई भी अपने Computer के मदद से इसकी Mining कर सकता है, जिस कारण Bitcoin की तरह इसकी Value नहीं बढ़ सकती है !