जब Mutual Fundमें निवेश की बात आती है तो एक तरह का समस्या आती है की आप Direct और Regular इसमें से आप किस में निवेश करे आज हम आपको इसी के बारे में बताते है !
Direct Mutual Fund किसे कहते है
जब हम Mutual Fund में अपने फंड को सीधे बिना किसी ब्रोकर के या अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा निवेश ना कर सीधे जो फंड मैनेजमेंट कम्पनी है ऊसके द्वारा निवेश करते हैं तो ऊसे Direct Mutual Fund कहते हैं!
इसमें हमें किसी को कोई अलग से फीस नहीं देनी पड़ती जो फंड हाउस मैनेजर का जो चार्ज है वही बस देना रहता है! जब हम किसी एजेंट द्वारा अपना म्यूच्यूअल फंड कराते हैं तो वह कुछ कमीशन ले लेता है डायरेक्ट म्युचुअल फंड में ऐसा कुछ भी चीज नहीं लगता इसमें जो आपको रिटर्न रेग्युलर Mutual Fund से ज्यादा मिलता है!
Regular Mutual Fund किसे कहते है
जब हम अपना म्यूच्युअल फंड किसी एजेंट या बैंक,व्यक्ति के द्वारा करते हैं, तो ईसे Regular Mutual Fund कहते हैं! इसमें हमें बैंक का यह एजेंट को कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी देना रहता है या वह हमारे फंड से चार्ज कर लेता है! ईसमें हमारा रिटर्न Direct Mutual Fund से कम होता है!
जब हम लंबे समय के लिए निवेश कर रहे है तो हमें यह पहले जरूर जान लेना चाहिए कि हम Direct Mutual Fund में निवेश कर रहे हैं या Regular क्योंकि अब बहुत से माध्यम है जिससे हम Direct Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं!