Downtrend Share in Hindi

जब भी कोई शेयर नीचे की तरफ जा रहा होता है तब हम उसे Downtrent कहते हैं उसमें शेयर जब नीचे की ओर जा रहा होता है तब बीच-बीच में उसमें उछाल (Correction ) आती है और यह अपने पुराने वाले ऊंचाई को नहीं काट पाता है, और उसके बाद उसमे और गिरावट आती है,इसी को हम Downtrent कहते हैं !

 

 

 
ऊपर आप देख सकते हैं यह शेयर लगातार नीचे की ओर जा रहा है ! यह शेयर्ड जब भी ऊपर की तरफ जाने की कोशिश करता है उसमें फिर से गिरावट आ जाती है और यह जहां पास से गिरावट आती है वह उसका Resistance कहलाता है !
 
  • What is Risk and reward Ratio
    जब भी आप कोई चीज़ को करते है तो आप कुछ कुछ ना कुछ फल (रिजल्ट) को ध्यान में रख कर के किसी भी काम को करते है जब आप कोई भी काम करते है तो उसमें कुछ ना कुछ रिस्क जरूर होता है, आप जो रिस्क ले रहे है उसके तुलना में आप को … Read more
  • What is Scaling in Share Market
    अगर आप Scaling का मतलब आम तौर पर यह होता है की किसी चीज़ को बढ़ाना यानी कोई भी चीज़ अभी जितना है आप उसको आसनी से और कितना बढ़ा सकते है, कोई भी बिज़नेस जो अगर जो Scalable नहीं है तो उसमे काम करने वाली कंपनी अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी, जैसे कोई … Read more
  • How to Scale A Trade
    लोगो के साथ एक सबसे बड़ी परेशानी यह होती जिसके वजह से वे पैसा नहीं कमा पाते है वह है जिस ट्रेड उसका अच्छा होता है उसमे बड़ा पैसा नहीं कमा पाना, जिस तरह से कोई भी क्रिकेटर हर बल पर चौका या छक्का नहीं लगा सकता है और ना ही हर बॉल पर वह … Read more
  • Scalping Trading क्या होता है
    आप सभी तो इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानते ही होंगे इसमें जब आप किसी शेयर को खरीदते हैं उसके बाद उस शेयर को उसी दिन बेचना होता है इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं! इसके अलावा ट्रेडिंग करने का एक और तरीका है जिसमें आप बहुत कम समय के लिए किसी शेयर को खरीदते हैं … Read more
  • Band Trading in Hindi
    यह एक ऐसी ट्रेडिंग करने का तरीका है जिसमें आप उस चीज में Trading करते हैं जो एक रेंज में रहती है ! इसमें आप शेयर को जब वह अपने आप Trend में रहता है Overbought कंडीशन में तब आप उसको बेच देते हैं और जब नीचे की रेंज में रहता है Oversold तब आप … Read more

3 thoughts on “Downtrend Share in Hindi”

Leave a Comment