Finacial Independent कैसे बने

दोस्तों आज के समय में Finacial Independent होना कौन नहीं चाहता है, हर कोई यह होना चाहता है, तो अब यह सवाल आता है की यह कैसे बने, अगर आप सच में Finacial Independent बनना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है :- 

 
1. अगर आपके पास पैसे कमाने का एक साधन है तो आपको उसके ऊपर निर्भर नहीं रहना चाहिए आपको इसकी मदद से पैसे कमाने के और भी दूसरे साधन को ढूंढना चाहिए ! आप ने देखा होगा जितने भी अमीर लोग है उनके पास बहुत से Business होते है !
 
“हर चीज की एक निश्चित लाइफ होती है कोई भी चीज आपको हमेशा काम नहीं करती है”
 
2. आपको अपने पैसे तो सिर्फ बचाना ही नहीं है बल्कि आपको किसी दूसरी जगह पर निवेश भी करना है जिससे कि पैसा जो है आपके लिए काम करें और आपको और पैसे बना कर दे अगर आप अपने पैसे को सिर्फ बचा रहे हैं, निवेश नहीं कर रहे है, तो एक तरह से आप इसे नष्ट ही कर रहे हैं क्योंकि समय के साथ हर किसी की वैल्यू कम होती है !
 
3. आपको अपने पैसे का  Money Managment करना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप यह नहीं कर पाते तो एक दिन आप अपना पूरा पैसा खो सकते हैं ! इसका मतलब होता है कि आप किस चीज में अपना कितना पैसा खर्चा करेंगे ! 
 
4. आप जितना भी कमाते हैं उससे ज्यादा आपको खर्चा नहीं करना है किसी भी स्थिति में तभी आप Finacial Independent बन सकते हैं कहने का मतलब यह है कि अगर आप महीने का ₹100000 कमाते हैं तो आपको इससे ज्यादा खर्चा नहीं करना है और वही अगर आप 1000000 कमाते हैं तो आपको इस से ज्यादा खर्चा नहीं करना है बहुत से लोग जितना उसकी आमदनी नहीं है उससे ज्यादा का लोन ले लेते हैं भी लोन पर बहुत सारी चीजें खरीद लेते हैं और बाद में उसका EMI भरते रहते है !
 
5. सबको अपने पैसे का एक हिस्सा लंबे समय के लिए निवेश करना है लंबे समय का मतलब है आपको आपके बच्चे का पढ़ाई या फिर आप की रिटायरमेंट इन सभी के लिए आपको अपने कमाई का एक हिस्सा बचा कर रखना है और उसे किसी ऐसे चीज में निवेश करना है जो आपको लंबे समय में अच्छा रिटर्न दे !
 
6. आपको अपने पैसे को दूसरे को दिखाने के लिए खर्च नहीं करना है बहुत से लोग महंगी गाड़ी खरीद लेते हैं दूसरे को दिखाने के लिए जबकि इसका कोई मतलब नहीं रहता Warren Buffet  आज भी अपनी पुरानी गाड़ी में ही घूमते हैं पुराने घर जिसे उसने सबसे पहले लिया था उसी में रहते हैं !

 

 

 

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा
 
  • Why Position Sizing Important In Trading
    बहुत से लोग नए नए ट्रेडर बने होते है उनको ट्रेडिंग कैसे करते है, कब ट्रेड करना है कब निकलना है इन सभी के बारे में तो पता होता है लेकिन एक चीज़ जिसको … Read more
  • Why Intelligent People Not Make Money in Stock Market
    यह एक बहुत ही प्रसिद्ध Quotes है जिसका मतलब होता है शेयर मार्किट में बुद्धिमान लोग होते है वे लोग शेयर मार्केट से अक्सर पैसा नहीं बना पाते आप ने देखा होगा जिन लोगो … Read more
  • क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए !
    आज के समय में आप जिसको देख लो हर जगह ऑप्शन ट्रेडिंग की ही बात हो रही है अगर आप सोशल मीडिया, Youtube में देखेंगे तो आपको सभी इसकी सलाह देते मिल जाएगे की … Read more

Leave a Comment