Sanjiv Bhasin भारत के जाने माने Trader और Investor है, वे Share Market में पिछले कई सालो से काम कर रहे है ! अभी वे भारत के सबसे बड़े Brokerage House IIFL Securities के MD है ! वे शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कुछ नियम का पालन करते है ! इन Secrets ( तरीको ) का उपयोग कर आप भी Share Market से पैसा कमा सकते है !
- Invest Long Term :- अगर आप शेयर मार्केट में शुरुवात कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले लंबे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए आपको केवल Equity Market मे ही निवेश करना चाहिए दूसरे Intraday, F&O आदि में निवेश करने से बचना चाहिए
- Understand Risk Tolerance:– आप अगर शेयर मार्केट में आ रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप कितना रिश्क ले सकते हैं ! शेयर मार्केट में आप जितने कम समय के लिए निवेश करेंगे उतना ही Risk ज्यादा होता है, अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते तो आपको कम रिस्क वाली चीजों Mutual Fund, ETF, में निवेश करना चाहिए इसमें आपको रिटर्न कम मिलेगा ! Equity Market में जितना अधिक रिस्क होता है उतना अधिक Reward रिटर्न होता है !
- Control Emotion:- मार्केट में जितने भी लोग पैसा होते हैं उस का सबसे बड़ा कारण Emotion होता है वे जरूरत से ज्यादा Leverage ले लेते है, अपने Stop Loss का पालन नहीं करते ! आप जितना पैसा लंबे समय के लिए निवेश कर सकते है, उतना ही निवेश करे, लालच ना करे!
- Understand the Basic:- आपको मार्केट क्या है कैसे काम करता है यह किन किन चीजों से प्रभावित होती है इन सब के बारे में जानना जरूरी है ! कोई भी चीज लंबे समय में अपने Fundamental के आधार पर ही चलती है! अगर आप य़ह नहीं कर सकते तो आपको निवेश करने से बचाना चाहिए! आप इसके बदले कोई Mutual Fund, या Advisory की मदद से निवेश कर सकते है! जब तक आप तो बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं हो तब तक किसी बिजनेस में निवेश नहीं करना चाहिए !
- Portfolio Diversification:- कुछ लोग इसका मतलब अलग-अलग शेयर में निवेश करना समझते हैं, ऐसा सही भी है, लेकिन इसके अलावा आपको Equity, Bond, Real State, Bullion( Gold & Silver) में निवेश करना चाहिए ! यह आपको खराब से खराब Market में Survival में मदद करेगा! अगर आप सिर्फ Equity में निवेश करते है तो अपने Portfolio का एक हिस्सा दूसरे में भी निवेश रखे!
- Don’t Use Leverage :- बहुत से लोग शुरुआत में अपने दोस्तों या फिर किसी के कहने पर ज्यादा Leverage लेकर अपना पूरा पैसा नष्ट कर देते हैं ! आपको वायदा बाजार में तब तक ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए जब तक आपको इसके बारे में पूरी जानकारी ना हो !