अगर आप भी ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चार बातों का ध्यान रखना जरूरी है अगर आप इन चार बातों का ध्यान रखते हैं तो आप बहुत जल्द सफल Trader बन जाएंगे और Share Market में Trading कर के पैसा कमा सकते है !
- Mind Management:- एक सफल ट्रेडर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऊपर काम करना पड़ेगा अपने Mind मस्तिष्क के ऊपर काम करना पड़ेगा दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि Technical Analysis करके आप मार्केट से पैसे कमा लेंगे तो ऐसा आप नहीं कर सकते क्योंकि इसमें एनालिसिस से ज्यादा Psychology का महत्व है ! मार्केट में पैसे कमाना में 80% Psychology का योगदान रहता है बाकी 20% टेक्निकल एनालिसिस का, आपको लालच डर इन सब को Manage करना जरूरी है!
- Risk Management:- अगर आप Equity Market मे काम कर रहे हैं तो आपके ऊपर रिस्क तो है ही क्योंकि बिना Risk के कुछ नहीं मिलता ! आपको इसे मैनेज करने आना चाहिए ! लोग अपना पैसा शेयर मार्केट में इसी कारण से खोते हैं कि वे अपने रिश्क को मैनेज नहीं कर पाते वह ऐसा सौदा कर लेते हैं जिसमें नुकसान ज्यादा रहता है और फायदा कम रहता है ! आप कोई सौदा कर रहे हैं तो यह आपको पता होना चाहिए कि इसमें Risk कितना है !
- Tools Management:- मार्केट में पैसा कमाने के लिए आपके पास एक Tool, Edge का होना जरूरी है तभी आप इसमें से पैसा कमा सकते हैं अगर आपके पास य़ह नहीं है तो सबसे पहले आपको इसके ऊपर काम करना चाहिए !
- Trade Management:- यह सारी चीजें करने के बाद आपको आपने जो सौदा किया है उसे मैनेज करना भी आना चाहिए बहुत से लोग ऐसा करते हैं कि वह किसी शेयर को खरीदते हैं और वह शेयर जैसे ही थोड़ा बढ़ता है वह इसे बेच देते हैं यह सोच कर कि यह फिर से नीचे गिर जाएगा और वहीं दूसरी तरफ अगर वह शेयर गिरने लगता है तब उसे बेचने के बजाय उसमें बने रहते हैं बल्कि उसे Average भी करते है ! जो कि गलत है आपको अपने फायदे वाले सौदे उस में बने रहना है और जो नुकसान वाले होत हैं उसमें से जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी निकलना है !
हर सफल ट्रेडर में यह चार गुण होते ही हैं, अगर आप इन तरीकों का पालन करेंगे तो वह भी सफल ट्रेडर बन जाएंगे !
Ahaa, its good conversation regarding this piece of writing
at this place at this blog, I have read all that, so now me also
commenting at this place.