HPL भारत की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी है यह कंपनी Electronics में 5 तरह के समान बनाती है सबसे पहला हो गया Electronic Meter, Switchgears, Led Light, Wire & Cable, और Solar Solutuon Modular Switches. य़ह कंपनी इस क्षेत्र में 40 साल से अधिक समय से काम कर रही है ! यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी एलईडी लाइट बनाने वाली कंपनी है ! कंपनी के पास 900 से भी ज्यादा पूरे देश में Dealers है!
HPL कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है
- Electric Meter Market :- कंपनी ने इसकी शुरुआत 1998 में की थी ! घरों में जो बिजली के मीटर लगे रहते हैं और जो कारखानों फैक्ट्रियों में इलेक्ट्रिक मीटर का उपयोग किया जाता है उसका निर्माण क्या कंपनी करती है भारतीय मार्केट में 20% हिस्सा इस कंपनी का है ! कंपनी का 45% रेवेन्यू इसी से आता है !
- Switchgears :- Electic Switch & Gear के निर्माण में HPL देश की अग्रणी कंपनियां है ! भारतीय मार्केट में 50% मार्केट शेयर ईसी कंपनी का है ! कंपनी का 20% रेवेन्यू इसी से आता है !
- LED Light :- HPL हर तरह के LED लाइट बनाने का काम करती है ! इसमें कंपनी घरो में उपयोग होने वाले Indoor, Outdoor Led Light का निर्माण करती है ! कंपनी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी एलईडी लाइट बनाने वाली कंपनी है !
- Wires & Cables :- कंपनी इन सबके अलावा इलेक्ट्रिक वायर बनाने का काम भी करती है जहां से कंपनी का 8% रहता है कंपनी हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक वायर बनाने का काम करती है !
- SOLAR :- कंपनी इसके अलावा Solar Energy के उपयोग होने वाले समन का भी निर्माण करती है इसमें वरना सोलर लाइट, Switchgear, Solar Cable का निर्माण करती है !
![]() |
HPL Electric |
HPL Reserch & Development
किसी भी कंपनी के भविष्य में Growth के लिए रिसर्च करना बहुत ज्यादा जरूरी है वर्तमान समय में कंपनी के पास दो रिसर्च सेंटर Gurugram और Kundli में है, जिसमें 100 से ज्यादा लोग रिसर्च करते हैं !
HPL Good For Investment:-
- HPL को इस क्षेत्र में 40 साल से अधिक का अनुभव है जो कंपनी के लिए अच्छी बात है !
- वर्तमान समय में भारत सरकार चाइना पर निर्भरता कम करना चाहती है इसके लिए विदेश के उद्योगों को बढ़ावा देने जाती है जो कंपनी के लिए अच्छी बात है कंपनी के पास वर्तमान समय में 7 राज्य में प्लांट है जहां से भी अपने प्रोडक्शन का काम करती है !
- कंपनी सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही है और नए नए प्रोडक्ट के ऊपर रिसर्च कर रही है जो कंपनी के लिए अच्छी बात है वर्तमान समय में जो भारत बहुत सारे सोलर उपकरणों का आयात ही करता है !
- कंपनी के पास बड़े-बड़े फैक्ट्रियों और सरकार से अच्छा संबंध है जिसका फायदा इस कंपनी को होता है !