International Fund क्या होता है

International Fund भी एक तरह का Mutual Fund होता है लेकिन जब आप म्यूच्यूअल फंड कंपनी में निवेश करते हैं तो भारत में शेयर मार्केट में जो कंपनी शामिल है उसमे ही निवेश करती है, जबकि अगर आप इंटरनेशनल फंड में निवेश करते हैं तो वह आपके पैसे को पूरी दुनिया में किसी भी भी देश के शेयर मार्केट ( USA, UAE, UK etc.) में लिस्टेड कंपनियों में निवेश करती है ! इसमें आमतौर पर जो विकसित देशों के मार्केट है या विकासशील देशों के मार्केट में निवेश किया जाता है !

इसे आप इस तरह से भी समझ सकते हैं जब आप भारत के अलावा किसी और देश के फंड में निवेश करते हैं तब उसे International Fund कहते हैं !

International Fund मे निवेश क्यों करना चाहिए

जब आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो उसमें जोखिम रहता है इस जोखिम को कम करने के लिए Diversification करना जरूरी है ऐसे में International Fund आपकी मदद कर सकता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमारे देश की बाजार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही होती है जबकि इसकी तुलना में दूसरे देशों की मार्केट  बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है इस कारण से आपको इसमें निवेश करना चाहिए साथ ही साथ जब भारत में कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसके कारण हमारे देश का शेयर मार्केट प्रभावित होती है तो ऐसे में अगर आपने इंटरनेशनल फंड में निवेश किया है तो आप इमरजेंसी में इसका उपयोग कर सकते हैं !

International Fund मे निवेश करने पर टैक्स

अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको वही टैक्स देना पड़ेगा जो आपको डेट म्यूचुअल फंड में लगता है, यानी अगर आप ने जो निवेश किया है उसे 3 साल से कम में निकलते हैं तो आपको शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन टैक्स और अगर इससे ज्यादा समय के बाद निकलते हैं तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है !
International Fund, International Fund Hindi, International Fund kisko kahate hai,
International Fund

International Fund निवेश करने पर जोखिम

जब आप इसमें निवेश करते हैं तो जिस तरह का जोखिम हमारे देश के Mutual Fund  में रहता है उसी तरह का जोखिम इसमें भी रहता है लेकिन अगर आपने इसमें निवेश किया है और वहां के शेयर मार्केट में गिरावट आती है तो आपको नुकसान होगा !
 इसके अलावा रुपए की कीमत का भी इस पर असर होता है, क्योंकि जब आप इस  में निवेश करते हैं तो आप रुपए में निवेश करते हैं लेकिन जो फंड है वह डॉलर में निवेश करती है ! यानी अगर रुपए कमजोर होता है तो आपको इसमें नुकसान होगा, जिससे आपका रिटर्न आफ प्रभावित होगा !

Leave a Comment