Penny Stock उस स्टॉक को कहते हैं को कहते हैं जिसके मूल्य बहुत कम होता है,और यह बहुत ही कम प्राइस पर ट्रेड होते हैं, इसके प्राइस 20 रूपए से कम की होती है , इनका Market Capitlalization भी कम होता है, इस तरह के शेयर में Share Manipulation का बहुत अधिक खतरा रहता है! इन स्टॉक से हमें दूर रहना चाहिए क्योंकि यह बहुत Risk होता है!
Who is Actual Penny Stock
बहुत से लोगो को लगता है कि जिस शेयर कि प्राइस कम हो जो शेयर को कोई नहीं ख़रीदे उन शेयर को पैनी शेयर कहते है, लेकिन ऐसा सोचना गलत है, जिस शेयर कि किमत USD डॉलर में एक डॉलर से कम हो उसको पैनी शेयर कहते है !
Why People Invest Penny Stock : लोग इसमें निवेश क्यों करते है
- आम तौर पर जब कोई पहली बार शेयर मार्केट में निवेश करता है तो वह यह सोचता है कि कोई शेयर कितना कम प्राइस में मिले, ऐसे में वह Penny Stock में निवेश कर देता है, क्योकि इसकी किमत कम होती है !
- Penny Stock में लोग इसलिए निवेश करते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वे अगर महंगे शेयर खरीदे तो उन्हें कम शेयर मिलेंगे और अगर वेPenny Stock लेगे तो भी ज्यादा शेयर खरीदेंगे इस कारण से वे इसमें निवेश करते हैं !
- जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं शुरू शुरू में उन्हें शेयर मार्केट के बारे में अधिक जानकारी नहीं रहती है साथ ही साथ उन्हें ना तो पहले किसी ने बताया जाता है कि यह काम कैसे करती है ऐसे में हुए दूसरे लोगों की बातों में आकर यह किसी से सलाह लेकर इसमें निवेश करते हैं और नुकसान करा बैठते हैं !
भारत में Penny Stock किसे कहते हैं
भारत मे जिस शेयर का मूल्य ₹10 से कम होता है उसे पेनी स्टॉक कहा जाता है, इस शेयर की मार्केट केपीटलाइजेशन भी कम होता है, उन शेयरों को पेनी स्टॉक कहा जाता है !
Penny Stock में निवेश क्यों नहीं करना चाहिए
- Penny Stock की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इन स्टॉक में या तो शेयर बहुत ज्यादा मात्रा में ट्रेड होते हैं, या फिर बिल्कुल नहीं के बराबर ट्रेड होते हैं!
- पेनी स्टॉक जब कोई कंपनी में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम चल रही होती है और जो आसानी से जिसका समाधान नहीं किया जा सकता वही कंपनी पेनी स्टॉक में आती है!
- Penny Stock में Stock Manipulation अधिक होता है, आपने देखा होगा इसमें किसी दिन अचानक ने Upper Circuit लग जाता है, और किसी दिन इसमें Lower Circuit !
- इसमें समय समय पर अफावह भी आती रहती है, इससे बचना चाहिए, बहुत से लोग कोई न्यूज़ आने पर इसकी किमत बढ़ेगी ऐसा सोच कर निवेश करते है, लेकिन उनको यह पता नहीं होता उनको Operator के द्वारा फसाया जा रहा है !
हमे किसी भी शेयर को केवल सस्ता है यह देख कर नही खरीदना चाहिए, हमें किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरीके से जांच रख कर लेनी चाहिए ! उसके बाद ही उसमें निवेश करना चाहिए जब हम किसी शेयर में निवेश करते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि हम उस कंपनी पर निवेश कर रहे हैं ! और हम एक तरह से कंपनी के मालिक बन जाते है !
इसके अलावा आपको इसमें क्या रिस्क है इसके बारे में पता कर लेना चाहिए उसके बाद ही इसमें निवेश करना चाहिए !
क्या पेनी स्टॉक में निवेश करना सही है
वर्तमान समय में शेयर मार्केट में बहुत से स्टॉक लिस्ट है आपको पेनी स्टॉक से दूर रहना चाहिए अगर आप शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको जो अच्छे फंडामेंटल वाली कंपनियां है उनमें निवेश करना चाहिए ! भारतीय शेयर मार्केट में 5000 से अधिक कंपनी शामिल है शेयर मार्केट में अगर आप देखेंगे तो पैसा कमाने के बहुत सारे साधन है तो ऐसे में पेनी स्टॉक में निवेश करना कोई समझदारी नहीं होगी !
जितने भी स्टॉक पेनी स्टॉक्स बनते हैं वे 99% में लोगों को नुकसान होता है !
1 thought on “Penny Stock in Hindi”