यदि कोई व्यक्ति पहली बार Share Market में आता है तो उसे एक बात उसके दिमाग में यह रहता है कि उसे कितनी शेयर में निवेश करना चाहिए वह बहुत सारे शेयरों में निवेश करें या चुनिंदा 5 या 10 शेयर में निवेश करें तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि उसे कितने सारे शेयरों में निवेश करना चाहिए, और अपना Portfolio Diversification कैसे करे !
हमें सबसे पहले यह जानना होगा कि हम शेयर क्यों खरीद रहे हैं और इसे कितने दिनों तक आपको रखना है आप कम समय के लिए निवेश कर रहे हैं या फिर ज्यादा समय के लिए ! अगर आप कम समय या फिर ज्यादा समय के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने जिन शेयरों में निवेश करना है उसकी लिस्ट बना दीजिए ! अगर आपके पास पैसे ज्यादा है जैसे एक लाख से ज्यादा तो आपको सभी शेयरों में एक निश्चित प्रतिशत निवेश करना चाहिए जैसे मान कर लीजिए आपके पास ₹100000 हैं और आप 10 शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो आपको एक शेयर में 10% से ज्यादा निवेश नहीं करना है !
वहीं अगर आप ₹100000 का 20 शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो आप एक शेयर में 5% से ज्यादा निवेश नहीं करना है ! इस तरह से आप संतुलित पोर्टफोलियो बना सकते हैं !
अब आपके मन में क्या सवाल आ रहा होगा की शेयरों को कैसे चुने तो आपको अपने पोर्टफोलियो का शेयर चुनने के लिए इसमें भी आपको संतुलन करना चाहिए जैसे आप अभी शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो एक सेक्टर की एक निश्चित मात्रा में ही शेयर को चुने ऐसा नहीं कि आप जो भी चुन रहे हैं वह एक ही सेक्टर की कंपनियां हो ऐसे में जब कभी किसी सेक्टर में मंदी आएगी तो आप को जो पोर्टफोलियो है उसने गिरावट आएगी ! बाजार में कोई यह व्यक्ति या नहीं कह सकता कि क्या सेक्टर जो है हमेशा चलेगा ! मार्केट में कभी 1 सेक्टर चलता है तो कभी दूसरे सेक्टर !
लेकिन अगर लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं तो एक ही सेक्टर की सभी कंपनियों को चुन सकते हैं लेकिन इसमें भी यह रिस्क रहता है कि बाजार में एक ही सेक्टर की सारी कंपनियां नहीं चलती है किसी में कम किसी में ज्यादा होता है रहता है !
1 thought on “Portfolio Diversification Importance Hindi”